Delhi and Rajasthan Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 में आज एक बेहद ही जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स का फॉर्म इस सीजन बहुत अच्छा रहा है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम का परफॉर्मेंस उतना शानदार नहीं रहा है। आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। दिल्ली लगातार मुकाबले जीतती हुई आ रही थी लेकिन पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम चाहेगी कि वापस अपने विनिंग मोमेंटम को हासिल किया जाए। आइए जानते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, मिचेल स्टार्क, आशुतोष शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर)
राजस्थान रॉयल्स का जहां तक सवाल है उन्हें अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा था। टीम 6 में से 4 मैच हार चुकी है। राजस्थान की दिक्कत यह है कि इस बार उनकी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं चल रही है। जोस बटलर की कमी इस बार टीम में साफतौर पर दिखाई दे रही है। दूसरा कोई बल्लेबाज नहीं है जो उनकी भरपाई कर सके। कप्तान संजू सैमसन भी किसी मैच में चलते हैं तो किसी मैच में फ्लॉप हो जाते हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, नितीश राणा, रियान पराग, वानिन्दु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय (इम्पैक्ट प्लेयर)