DC vs RR: राजस्थान के नाम रहा टॉस, दिल्ली की पहले बल्लेबाजी; जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025, DC vs RR, Sanju Samson, Axar Patel
टॉस के दौरान अक्षर पटेल और संजू सैमसन (Photo Credit: X/@IPL)

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में आज 32वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है। इस मैच में होम टीम दिल्ली कैपिटल्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस गंवा दिया और सिक्का राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पक्ष में रहा। संजू ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। टॉस के दौरान दोनों ही कप्तानों ने अपनी टीम के प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी दी और बताया कि कोई भी बदलाव नहीं है।

Ad

टॉस जीतने के बाद, संजू सैमसन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है और उम्मीद है कि दूसरी पारी में बेहतर हो जाएगा। परिणाम और मैच की स्थितियां अलग-अलग रही हैं। सामान्यतः, आईपीएल में पीछा करने वाली टीम अधिकतर जीतती है। हालांकि, हम टूर्नामेंट के आरंभिक चरण में हैं, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं और एक लाभ लेना चाहते हैं। यह एक प्रतिस्पर्धात्मक लीग है, इसलिए कभी-कभी हमें पिछले परिणामों को पार करना होगा। हम ने टीम के रूप में निर्णय लिया है कि हमें जो भी हो, एक अच्छा प्रदर्शन देना है।

वहीं अक्षर पटेल ने कहा कि अगर टॉस हमारे पक्ष में होता तो हम भी पहले गेंदबाजी करने को ही देखते। बाद में ओस आ सकती है लेकिन अब हमारा प्रयास पहले बल्लेबाजी करते बोर्ड पर अच्छा टोटल लगाने का होगा। पिछले मैच में भी हम अच्छे से पीछा कर रहे थे, बस कुछ ओवर्स हमारे पक्ष में गए होते। हमें पिछले मैच को भुलाना चाहिए, लेकिन यह एक सीखने का अनुभव है। हमने टीम की मीटिंग में चर्चा की कि हम मैच को कैसे खत्म कर सकते थे, शायद हम मध्य चरण में थोड़े लापरवाह हो गए।

IPL 2025 के 32वें मैच के लिए DC और RR की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications