Eden Gardens Pitch Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां पूरे जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग में अब तक सफर शानदार चल रहा है, जहां विवादों से दूरियां देखी गई। लेकिन एक विवाद जिसने चर्चा बटोर रखी है, वो है कोलकाता के ईडेन गार्डेंस की पिच का विवाद।
कोलकाता के ईडेन गार्डेंस की पिच को लेकर विवाद गहराया
जी हां... कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेटट ग्राउंड ईडेन गार्डेंस की पिच को लेकर इस सीजन की शुरुआत से ही किचकिच देखने को मिली है। जिसने एक के बाद एक बम फोड़े हैं। जिसकी गूंज खूब सुनाई देती रही है। इसी बीच अब इसी पिच को लेकर विवाद और भी गहरा होता जा रहा है। जहां इस मैदान में होने वाले अब आगे के मैचों में क्रिकेट जगत के दो सबसे बड़े कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल को प्रतिबंधित करने की मांग उठ गई है।
CAB ने हर्षा भोगले और साइमन डूल को कोलकाता मैच से बैन करने की मांग की
जी हां...आईपीएल ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत में पिछले कई सालों से अपनी कमेंट्री का जलवा बिखेर रहे भारत के हर्षा भोगले और न्यूजीलैंड के साइमन डूल को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने ईडन गार्डंस में होने वाले आगे के मैचों में हर्षा भोगले और साइमन डूल को ना रखने के लिए बीसीसीआई को पत्र लिखा है। राज्य क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से आग्रह किया है कि वो इन दोनों कमेंटेटर्स को यहां के मैचों में कमेन्ट्री की अनुमति ना दे। वैसे बीसीसीआई ने इसे लेकर CAB को किसी तरह से आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।
दरअसल ये पूरा मामला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस की पिच और उनके पिच क्यूरेटन सुजान मुखर्जी के साथ हुए विवाद से जुड़ा है। जहां इन दोनों ही दिग्गज कमेंटटर्स ने सुजान मुखर्जी के खिलाफ पिच को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। जिसके बाद कैब ने बीसीसीआई को पत्र लिखा है। कैब ने ये साफ किया कि सुजान मुखर्जी बीसीसीआई के नियमों के अधीन ही काम कर रहे हैं और उसका पालन कर रहे हैं। पिच की कंडीशन को लेकर फ्रेंचाइजी किसी तरह से भी हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।
कोलकाता की इस पिच को लेकर बताया जा रहा है कि पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी किसी तरह से केकेआर फ्रेंचाइजी की सुनने को तैयार नहीं है। इसी वजह से ही साइमन डूल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर केकेआर फ्रेंचाइजी को सुझाव दिया था कि अगर पिच क्यूरेटर इसी तरह से जिद पर बने रहते हैं तो उन्हें अपना होम ग्राउंड बदल देना चाहिए।