Social Media Reaction Mitchell Starc DC vs RR IPL 2025: आईपीएल 2025 का 32वां मैच काफी रोमांचक रहा और फैंस को लीग में चार साल के बाद सुपर ओवर देखने को मिला। इसका श्रेय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को जाता है, जिन्होंने पहले राजस्थान रॉयल्स की पारी के आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और मैच को टाई करा दिया। वहीं इसके बाद सुपर ओवर में एक नो बॉल के बावजूद उन्होंने 11 रन ही दिए और बाद में उनकी टीम ने सिर्फ 4 गेंद में मैच को अपने नाम कर लिया।
189 के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे। क्रीज पर शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल की जोड़ी थी। इन दोनों के सामने मिचेल स्टार्क ने सटीक गेंदबाजी की और इन्हें बड़े शॉट खेलने का मौका ही नहीं दिया। नतीजन सिंगल और डबल की मदद से ये दोनों सिर्फ 8 रन ही बना पाए। इसके बाद, सुपर ओवर में ही स्टार्क ने हेटमायर और रियान पराग के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। इस तरह से उन्होंने दो बैक टू बैक अच्छे ओवर डालकर अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की रोमांचक जीत में अहम भूमिका अदा की।
सोशल मीडिया पर फैंस ने जसप्रीत बुमराह की तुलना में मिचेल स्टार्क को बताया बेहतर
दिल्ली कैपिटल्स को मिचेल स्टार्क ने जिस अंदाज में जीत दिलाई, उसकी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह से बेहतर भी बताया जा रहा है। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं पर।
(मिचेल स्टार्क का 1% भी बुमराह नहीं हैं।)
(पिछले दो सालों से जिस तरह का आईपीएल हो रहा है, बुमराह भी ऐसा नहीं कर पाते।)
(स्टार्क के प्रति सबसे बड़ा अनादर उनकी तुलना एनसीए के घर जमाई बुमराह से की गई)
(मिचेल स्टार्क से तुलना होना अभी भी जसप्रीत बुमराह की सबसे बड़ी उपलब्धि है।)
(मिचेल स्टार्क किसी भी दिन जसप्रीत बुमराह से बेहतर हैं।)
(अगर बुमराह कभी सर मिचेल स्टार्क जैसा प्रदर्शन कर सके तो मुझे जगा देना)
(मिचेल स्टार्क ने आखिरी ओवर में 9 रन बचाए, वह बुमराह के साथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं जब तक कि उनका सामना रोहित शर्मा से न हो।)