Fans Fight During DC vs MI Match: IPL 2025 का 29वां मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें MI ने 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स का लगातार जीत का सिलसिला भी थम गया। इस मैच के दौरान स्टैंड में दर्शकों के बीच हिंसक लड़ाई देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक फैन ने फैंस के बीच हुए इस झगड़े का वीडियो शेयर किया है। इसमें अरुण जेलटी स्टेडियम में फैंस के बीच हुए झगड़े की झलक देखने को मिल रही है। वीडियो में एक महिला फैन काफी गुस्से में नजर आ रही है और वो दूसरे फैन पर जमकर थप्पड़ बरसा रही है। उनके आस-पास मौजूद फैंस इस मामले को शांत करवाते हुए नजर आ रहे हैं। ये झगड़ा किस वजह से हुआ, इसके बारे में कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
आप भी देखने ये वीडियो:
इस मुकाबले में MI ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी और पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे। जवाबी पारी में दिल्ली की ओर से करुण नायर ने कमाल की बल्लेबाजी की और महज 40 गेंदों पर 89 रन बनाए। हालांकि, उनकी ये तूफानी पारी टीम की हार नहीं टाल पाई। डीसी 19 ओवरों में 193 रन पर ढेर हो गई थी और मुंबई ने 12 रनों से मैच जीता। MI की ये टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही।
आकाश चोपड़ा ने करुण नायर की जमकर की तारीफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में डीसी और एमआई के बीच हुए मुकाबले पर अपनी राय रखी। उन्होंने करुण नायर की शानदार पारी की सराहना की और कहा कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके मजबूत वापसी की है।
चोपड़ा ने इस संदर्भ में कहा,
"करुण नायर वापस आ गए हैं। अगर आप बुमराह जैसे गेंदबाज की पिटाई करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी वापसी हो गई है। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। मुंबई जीत गई, लेकिन सबसे बड़ी कहानी करुण नायर की है। उन्होंने 2022 में ट्वीट किया था 'डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो।' आपको दूसरा मौका ऐसे ही नहीं मिलता। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि यह क्रिकेट उनकी परीक्षा लेगा लेकिन अंततः उन्हें कुछ देगा।"