Ryan Rickelton Grabs Outstanding Catch Dismiss Rajat Patidar: आईपीएल 2025 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती है। इन दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में रोमांच जारी है। टॉस हारकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। आरसीबी की पारी के आखिरी ओवरों में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने को देख रहे थे, तभी कप्तान रजत पाटीदार का मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर रयान रिकेल्टन ने के अविश्वसनीय कैच लपका और उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। रिकेल्टन के इस जबरदस्त कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
रयान रिकेल्टन ने पीछे भागकर पकड़ा बेहतरीन कैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद लगभग वाइड लाइन पर फुल लेंथ डाली, क्योंकि रजत पाटीदार पहले ही शफल कर ऑफ स्टंप की तरफ आ गए। पाटीदार स्कूप शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने टॉप एज लिया और पीछे की तरफ हवा में गई। इसके बाद रयान रिकेल्टन ने पीछे भागकर लंबी दूरी तय की और फिर गेंद को नीचे आता देखकर फुल लेंथ डाइव मारते हुए जबरदस्त कैच लपका। इस तरह रजत को 32 गेंदों में 64 रन बनाकर पवेलियन जाना पड़ा।
रयान रिकेल्टन के जबरदस्त कैच को लेकर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर के बेहतरीन कैच की वाहवाही सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है और फैंस रयान रिकेल्टन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपके लिए हम ऐसे ही कुछ रिएक्शन लेकर आए हैं।
(रयान रिकेल्टन द्वारा क्या कैच है)
(रयान रिकेल्टन द्वारा लिया गया यह अब तक का सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच है, जिन्होंने एक निश्चित स्तर पर क्रिकेट खेला है, वे जानते होंगे कि ये कैच कितने कठिन हैं।)
(रयान रिकेल्टन क्या सुपर कैच लपका)
(रयान रिकेल्टन द्वारा अविश्वसनीय कैच)
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी का पूरा फायदा उठाया। विराट कोहली और रजत पाटीदार की बेहतरीन पारियों की मदद से 221/5 का स्कोर बनाया। विराट ने 67 रनों की पारी खेली और पारी में टॉप स्कोरर रहे। आखिरी में जितेश शर्मा ने भी 19 गेंदों में नाबाद 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।