'सबका बदला लेगा तेरा रदरफोर्ड',GT की हार के बाद कैरेबियाई खिलाड़ी पर भड़के फैंस, मजेदार मीम्स हुए वायरल

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शेरफन रदरफोर्ड (Photo Credit_iplt20.com, X/@printf_meme)
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शेरफन रदरफोर्ड (Photo Credit_iplt20.com, X/@printf_meme)

Social Media Reaction On GT vs PBKS Match: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अब हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है और एक के बाद एक हाई स्कोरिंग बैटल देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में भी रनों की जबरदस्त बारिश हुई और इसी बीच पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से रोमांचक अंदाज में हराकर जीत के साथ शुरुआत की है।

Ad

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन का 5वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली। जहां पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की शानदार नाबाद 97 रन की पारी के अलावा प्रियांश आर्या के 47 और शशांक सिंह के 44 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन का स्कोर खड़ा किया।

शेरफन रदरफोर्ड बने गुजरात टाइटंस की हार के विलेन

इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त टक्कर दी। जहां साई सुदर्शन की 74 रन की विस्फोटक पारी के अलावा शुभमन गिल, जोस बटलर ने भी कमाल की पारियां खेली। लेकिन आखिर में गुजरात टाइटंस की टीम चूक गई और 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बना सकी और 11 रन से मैच गंवा दिया। इस मैच में गुजरात के लिए शेरफन रदरफोर्ड ने 28 गेंद में 46 रन की पारी खेली। लेकिन अहम मौके पर इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने काफी गेंद डॉट खेल डाली और इसी वजह से उनकी टीम को हार मिली।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई रदरफोर्ड की क्लास

शेरफन रदरफोर्ड के इस खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर पुरा गुस्सा इसी पर निकल गया और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी खिलाड़ी को हार के लिए सबसे बड़ा दोषी करार दिया और और इसकी जमकर क्लास लगा दी है। रदरफोर्ड को लेकर सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं।

Ad
Ad
Ad

(गुजरात टाइटन्स की हार शुभमन गिल की खराब कप्तानी की वजह से हुई। जब आपकी टीम में तेवतिया और शाहरुख हैं। रदरफोर्ड को उनसे आगे भेजना मेरे हिसाब से सही नहीं है। खराब कप्तानी।)

Ad

(यह आदमी क्या बकवास है? गुजरात टाइटन्स के लिए मैच हार गया। ग्लेन फिलिप्स इस आदमी से कहीं बेहतर है। वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और उड़ान भर सकता है।)

Ad
Ad

(गुजरात टाइटंस की 3 ओवर की शुरुआत में गलती, जो धीमे खेले बस वही थी और रदरफोर्ड का 1 ओवर बर्बाद करना, बस...)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications