'IPL के बेस्ट टेस्ट प्लेयर',CSK की हार के बाद MS Dhoni हुए ट्रोल; फैंस ने लगाई लताड़

CSK की हार के बाद एमएस धोनी का बना मजाक (Photo Credit_iplt20.com, X/@@adityajain19199
CSK की हार के बाद एमएस धोनी का बना मजाक (Photo Credit_iplt20.com, X/@@adityajain19199

Social Media Reaction RR vs CSK Match: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे चर्चित टी20 लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले गए। जिसमें दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांच के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। रॉयल्स ने नितीश राणा की शानदार पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोशिश तो भरपूर की। लेकिन वो 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए और मैच को गंवा दिया।

सोशल मीडिया पर बना धोनी का मजाक

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में सीएसके के फैंस को अपने सबसे बेहतरीन फिनिशर रहे महेंद्र सिंह धोनी से काफी उम्मीदें थी। लेकिन ये दिग्गज बल्लेबाज इस बार भी फैंस को खुशी नहीं दे सका। इस बहुत ही अहम मैच में धोनी 11 गेंद में सिर्फ 16 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। वो अहम मौके पर गेंद को हिट नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर धोनी का जमकर मजाक बनाया जा रहा है और उन्हें रिटायर हो जाने की सलाह मिलने लगी है।

Ad

(8 गेंदों पर 28 रन का पीछा करना हर किसी के बस की बात नहीं है। विराट कोहली आपके थाला एमएस धोनी से बेहतर फिनिशर हैं)

Ad

(एमएस धोनी की यह तस्वीर मुझे बहुत खुशी दे रही है)

Ad
Ad

(आईपीएल का बेस्ट टेस्ट प्लेयर)

Ad

(थाला अब जम गया है।)

Ad

(14 साल चैलेंज फीट. एमएस धोनी)

Ad

(एमएस धोनी के लिए आईपीएल से सम्मानपूर्वक संन्यास लेने का यह सबसे अच्छा समय था।)

(मुझे कुछ धूप दो, मुझे कुछ बारिश दो। मुझे फुल टॉस दो या मैं टेलएंडर्स के पीछे छिप जाऊंगा। एमएस धोनी - अब तक की सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी।)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications