IPL 2025 First Half Playing 11 : आईपीएल 2025 का पहला हाफ खत्म हो चुका है। इस दौरान कई सारे जबरदस्त मुकाबले खेले गए हैं। इस बार सुपर ओवर भी फैंस को देखने को मिल चुका है। कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है तो कुछ टीमों ने निराश किया है। खिलाड़ियों की अगर बात करें तो कुछ प्लेयर्स ने शानदार खेल दिखाया है और कुछ प्लेयर्स ने निराश किया है। आईपीएल 2025 का पहला हाफ खत्म होने के बाद हमने टीम ऑफ द वीक का चयन किया है और इस टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर साई सुदर्शन और जोस बटलर का चयन हमने किया है। साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। उन्होंने सात पारियों में 52.14 की औसत से अभी तक 365 रन बनाए हैं। अभी तक वो चार अर्धशतक लगा चुके हैं। जोस बटलर ने भी कई बेहतरीन पारियां अभी तक खेली हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर हमने निकोलस पूरन का चयन किया है। पूरन ने इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने आठ पारियों में 368 रन बनाए हैं। उनका भी औसत 50 से ऊपर का रहा है।
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को हमने इस प्लेइंग इलेवन में सेलेक्ट किया है। उन्होंने दिल्ली की तरफ से अभी तक 6 पारियों में 266 रन बनाए हैं। इसके बाद आरसीबी के टिम डेविड को हमने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सेलेक्ट किया है। हार्दिक पांड्या इस प्लेइंग इलेवन में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।
स्पिन गेंदबाजी का जहां तक सवाल है तो चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव इस प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लीड करते नजर आएंगे। प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं। वरुण चक्रवर्ती टीम में तीसरे स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे और अर्शदीप सिंह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।
IPL 2025 के पहले हाफ की बेस्ट Playing 11
जोस बटलर, साई सुदर्शन, निकोलस पूरन, केएल राहुल, टिम डेविड, हार्दिक पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, नूर अहमद और अर्शदीप सिंह।