KKR vs RCB Prediction: कौन जीतेगा कल का मुकाबला? जानें किसका पलड़ा भारी 

केकेआर बनाम आरसीबी में से कौन जीतेगा पहला मैच
केकेआर बनाम आरसीबी में से कौन जीतेगा पहला मैच

KKR vs RCB Match Win Prediction: इंडिया प्रीमियर लीग के 18वें की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 22 मार्च को केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। इस बार दोनों ही टीमों के कप्तान बदले हुए हैं। आरसीबी की कमान जहां रजत पाटीदार के हाथों में होगी, तो वहीं केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे। ऐसे में इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कौन सी टीम विजेता बनेगी, इसे लेकर सभी फैंस काफी रोमांचित हैं।

Ad

दोनों टीमों के बल्लेबाजी क्रम और बॉलिंग अटैक पर एक नजर

आरसीबी की बैटिंग लाइनअप पर नजर डालें, इस टीम में विराट कोहली के अलावा फिल साल्ट, कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जैकब बेथेल और टिम डेविड जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। कोहली मौजूदा समय में उम्दा फॉर्म में हैं, ऐसे में सभी की नजर उनके ऊपर रहेगी। वहीं, टीम की गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड जैसे कमाल के गेंदबाज भी मौजूद हैं।

दूसरी तरफ, केकेआर के बल्लेबाजी क्रम पर नजर डालें, तो उनके पास अजिंक्य रहाणे, क्विंटन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे धुरंधरों की फौज है, जबकि गेंदबाजी विभाग में टीम के पास हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और स्पेंसर जॉनसन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं।

KKR vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो इस दौरान केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान केकेआर ने 20 मैच जीते हैं, जब रजत पाटीदार की टीम 14 मुकाबले जीती है।

आरसीबी को मैच जीतने के लिए केकेआर के स्पिन अटैक को करना होगा ध्वस्त

Ad

आरसीबी को अगर इस मैच में जीत हासिल करनी है, तो विराट कोहली के बल्ले से रनों का निकलना बेहद जरूरी है। वहीं, केकेआर को सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती से काफी उम्मीदें होंगी।पिछले सीजन में इन दोनों की जोड़ी ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। ऐसे में आरसीबी को केकेआर के स्पिन अटैक से निपटने का प्लान तैयार करके मैदान पर उतरना होगा।

केकेआर और आरसीबी में से कौन जीतेगा पहला मैच?

आईपीएल 2025 मैच में केकेआर के जीत हासिल करने की उम्मीद ज्यादा नजर आ रही है। इसकी बड़ी वजह ये है कि केकेआर ये मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी और उसकी प्लेइंग 11 में आरसीबी के मुकाबले ज्यादा धाकड़ खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके अलावा केकेआर का रिकॉर्ड आरसीबी के खिलाफ काफी जबरदस्त रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications