केएल राहुल ने रचा इतिहास, IPL में छक्कों से जुड़ा बनाया बड़ा रिकॉर्ड; रोहित-विराट भी नहीं कर पाए ऐसा 

2025 IPL - Delhi Capitals v Rajasthan Royals - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल - Source: Getty

KL Rahul Fastest Indian 200 Sixes IPL: आईपीएल 2025 में शनिवार को डबल हेडर है और दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हालांकि, दिल्ली की शुरुआत तेज रही लेकिन इसके बाद उन्होंने दो विकेट गंवा दिए। आउट होने वाले बल्लेबाजों में केएल राहुल भी शामिल रहे, जिन्होंने 14 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 28 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान लगाए गए एक सिक्स की वजह से राहुल ने आईपीएल में 200 छक्के भी पूरे कर लिए। राहुल ने यह कमाल 129 पारियों में किया और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

Ad

IPL में सबसे कम पारियों में 200 छक्के पूरे करने वाले भारतीय बने केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में केएल राहुल नंबर 3 पर खेलने उतरे। इस दौरान उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए और तेजी से रन बटोरे। उन्होंने मोहम्मद सिराज के खिलाफ सामने की तरफ जोरदार छक्का लगाया और अपने आईपीएल करियर का 200वां छक्का पूरा किया। राहुल ने करियर की 129वीं पारी में इस कारनामे को अंजाम दिया और ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने 159 पारियों में अपने 200 छक्के आईपीएल में पूरे किए थे लेकिन अब राहुल उनसे आगे निकल गए हैं।

Ad

सबसे तेज 200 आईपीएल छक्के लगाने वाले भारतीय

129 पारी - केएल राहुल

159 पारी - संजू सैमसन

165 पारी - एमएस धोनी

180 पारी - विराट कोहली

185 पारी - रोहित शर्मा

193 पारी - सुरेश रैना

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल बल्लेबाज हैं केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वारा रिलीज किए जाने के बाद, केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स का साथ मिला और यह उनको काफी रास आ रहा है। राहुल ने सीजन का पहला मैच निजी कारणों से नहीं खेला था लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने बल्ले का कमाल दिखाया और डीसी के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। राहुल ने अभी तक 6 पारियों में 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा का रहा है। अब तक उनके बल्ले से 2 अर्धशतक आए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications