GT vs PBKS Toss and Playing 11 Update : आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच है। अहमदाबाद में हो रहे इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग करती हुई नजर आएगी।टॉस के बाद शुभमन गिल ने कहा "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। क्रिकेट के लिए यह विकेट काफी अच्छी है। यहां पर बाद में ओस भी पड़ सकती है। इसी वजह से मैंने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। ओस यहां पर काफी बड़ा फैक्टर है। ओस की वजह से बड़े टारगेट भी यहां पर चेज किए जा सकते हैं। हमारी तैयारी काफी अच्छी है।"वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा "मैं भी यहां पर टॉस जीतकर पहले फील्डिंग ही करता। मैं हमेशा से ही चेज को पसंद करता हूं और मुझे चुनौती पसंद है। कई सारे जाने-पहचाने चेहरे हमारे ड्रेसिंग रूम में हैं। हमारी टीम में कई सारे ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं। इस मैच के लिए हमने केवल एक ही स्पिनर का चयन अपनी प्लेइंग इलेवन में किया है।"गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवनशुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।सब्सीट्यूट प्लेयर्स - शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत और वाशिंगटन सुंदरपंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवनप्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेड़गे, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।सब्सीट्यूट प्लेयर्स - नेहाल वाढेरा, प्रवीण दुबे, विजयकुमार व्यस्क, हरप्रीत बराड़ और विष्णु विनोदआपको बता दें कि दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। पंजाब किंग्स ने लोकी फर्ग्युसन और जोश इंग्लिस जैसे प्लेयर्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। जबकि गुजरात टाइटंस ने महिपाल लोमरोड़, गेराल्ड कोएट्जे और जयंत यादव जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। हालांकि सब्सीट्यूट प्लेयर्स की लिस्ट में कई सारे धाकड़ प्लेयर शामिल किए गए हैं।