Shreyas Iyer and Rashid Khan Big Record: आईपीएल के 18वें सीजन का खुमार वर्ल्ड क्रिकेट पर पूरी तरह से चढ़ा हुआ है। इस मेगा इवेंट के इस सत्र में मैचों का सफर चल पड़ा है। जहां मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान दोनों ही टीमों के 2 स्टार खिलाड़ियों ने खास उपलब्धि अपने-अपने नाम की।इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी से तो वहीं गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने बल्ले से बड़ी उपलब्धि दर्ज की। श्रेयस अय्यर ने जहां 6 हजार टी20 रन का माइल स्टोन तय किया। वहीं राशिद खान ने भी आईपीएल करियर के 150 विकेट पूरे किए।श्रेयस अय्यर ने पूरे किए 6 हजार टी20 रनआईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन के पहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेली। अय्यर ने सिर्फ 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके लगाए। अय्यर ने अपनी इस पारी के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल की। वो टी20 करियर में अपने 6 हजार रन तक के आंकड़ें तक पहुंच गए हैं। उन्होंने इस पारी में जैसे ही 26 रन को छुआ इसके साथ ही वो 6 हजार रन पूरे करने में सफल रहे। अय्यर ने 224 मैचों की 218वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया।राशिद खान ने पूरे किए 150 विकेटअफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज राशिद खान आईपीएल में 2017 से खेल रहे हैं। इसके बाद से उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अफगानी स्टार ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू किया। जिसके बाद वो 2022 से गुजरात टाइटंस की टीम में खेल रहे हैं। आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मैच में राशिद खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 विकेट लेते हुए इस लीग के इतिहास में अपने 150 विकेट पूरे किए। उन्होंने ये उपबल्धि 122वें मैच में हासिल की। इसके साथ ही राशिद खान आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट तक पहुंचने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। सबसे तेज 150 विकेट लसिथ मलिंगा के नाम है जिन्होंने 105 मैचों में ही ये मुकाम हासिल कर लिया था। तो वहीं युजवेंद्र चहल ने 118 मैचों में ये उपलब्धि दर्ज की थी।