Sai Sudharsan Big Record : आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस के लिए उनके सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने काफी जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के जरिए एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके कप्तान शुभमन गिल को जोफ्रा आर्चर ने तीसरे ही ओवर में चलता कर दिया। गिल इस मुकाबले में सिर्फ 2 ही रन बना सके। आर्चर ने एक खूबसूरत गेंद पर गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि इसके बाद साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाज स्कोर को 94 तक लेकर गए।
एबी डीविलियर्स के खास क्लब में शामिल हुए साई सुदर्शन
जोस बटलर ने 25 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। जबकि साई सुदर्शन ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी से एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। साई सुदर्शन का अहमदाबाद के मैदान में यह लगातार पांचवां फिफ्टी प्लस स्कोर है। वो आईपीएल इतिहास में दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक मैदान में लगातार पांच फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के नाम था। एबी डीविलियर्स ने आरसीबी के लिए चिन्नास्वामी के मैदान में यह कारनामा किया था और सुदर्शन ने उनके क्लब में जगह बना ली है।
साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 53 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 82 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा शाहरुख खान ने भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। शाहरुख खान ने मात्र 20 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली। गुजरात टाइटंस की पारी की खास बात यह थी कि एक तरफ से विकेट भले गिर रहे थे लेकिन टीम लगातार विस्फोटक अंदाज अपना रही थी। राहुल तेवतिया 12 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।