Sai Sudharsan Breaks Sachin Tendulkar Record: आईपीएल 2025 का 51वां मैच अहमदाबद के नरेंद मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इसमें हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन यह डिसीजन पावरप्ले में पूरी तरह गलत साबित हुआ और गुजरात ने बिना किसी नुकसान के 82 रन जड़ दिए। इस दौरान साई सुदर्शन जबरदस्त लय में नजर आए और उन्होंने शुरूआती छह ओवर में 20 गेंदों का सामना किया और 45* रन जड़ दिए। इस दौरान सुदर्शन ने अपने टी20 करियर के 2000 रन भी पूरे किए और पारियों के लिहाज से ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए हैं। सुदर्शन ने 54 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया।सबसे तेज 2000 T20 रन बनाने वाले भारतीय बने साई सुदर्शनआईपीएल 2025 में तबाही मचा रहे साई सुदर्शन ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 2021 में तमिलनाडु के लिए की थी। इसके बाद, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इस फॉर्मेट में खास जगह बना ली और आज उनकी गिनती इस फॉर्मट के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले सुदर्शन को टी20 फॉर्मेट में 2000 रन पूरे करने के लिए 32 रनों की दरकार थी और उन्होंने इन रनों को आसानी से पूरा कर लिया। सुदर्शन ने अपने करियर की 54वीं पारी में इस उपलब्धि को अपने नाम किया और सचिन तेंदुलकर का किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज 2000 टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तेंदुलकर ने 59 पारियां ली थी।वहीं अगर ओवरऑल लिस्ट में नजर डालें तो सबसे तेज 2000 टी20 रन ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने पूरे किए थे। मार्श ने सिर्फ 53 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया था, जो अभी भी एक रिकॉर्ड है। वहीं सुदर्शन दूसरे स्थान पर जगह बना चुके हैं।टी20 में पारियों के लिहाज से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज 53 - शॉन मार्श 54 - साई सुदर्शन58 - ब्रैड हॉज / मार्कस ट्रेस्कोथिक / मुहम्मद वसीम 59 - सचिन तेंदुलकर / डार्सी शॉर्टIPL में 1500 रन पूरे करने वाले बने सबसे तेज बल्लेबाजसाई सुदर्शन ने इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए बतौर ओपनर कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने मौजूदा सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की और अब आईपीएल में भी अपने 1500 रन पूरे कर लिए हैं। सुदर्शन ने 35वीं पारी में ऐसा किया और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।