GT vs PBKS Prediction: कौन जीतेगा कल का मुकाबला? जानें किसका पलड़ा भारी

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (Photo Credit: Getty Images, X/@PunjabKingsIPL)
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (Photo Credit: Getty Images, X/@PunjabKingsIPL)

GT vs PBKS Match Win Prediction: आईपीएल 2025 में 25 मार्च को सीजन का पांचवां मैच एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और अभी तक खिताबी जीत से दूर रहने वाली पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान गुजरात की टीम का होम ग्राउंड है, ऐसे में उसका पास परिस्थितियों का थोड़ा एडवांटेज जरूर रहेगा लेकिन इसके साथ जीटी को प्रदर्शन भी अच्छा करना होगा। गुजरात की कमान एक बार फिर से युवा भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के पास है, जबकि पंजाब किंग्स ने बड़ा बदलाव किया है और इस बार टीम की कमान पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को सौंपी है। श्रेयस ने खुद ही मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया था और फिर पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ की रकम खर्च कर अपने पाले में किया था।

Ad

गुजरात टाइटंस के पास बड़े खिलाड़ियों की भरमार

सबसे पहले बात करें गुजरात टाइटंस की तो उसके पास शुभमन गिल के अलावा अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर का भी साथ मौजूद है। इसके अलावा बल्लेबाजी में अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, ग्लेन फिलिप्स और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे धुरंधर भी हैं। हालांकि, मध्यक्रम में टीम को युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना होगा लेकिन गेंदबाजी में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा के अलावा इशांत शर्मा भी पेस विभाग में हैं। वहीं स्पिन में राशिद खान के साथ वॉशिंगटन सुंदर भी मौजूद हैं। फिलिप्स भी जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी में अपना योगदान दे सकते हैं।

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सबसे बड़ी ताकत

17 सीजन में खिताब जीतने से वंचित रहने वाली पंजाब किंग्स की टीम इस बार काफी संतुलित नजर आ रही है। पंजाब के पास जहां टॉप ऑर्डर में प्रभसिमरण सिंह जैसा विस्फोटक बल्लेबाज है। वहीं इसके बाद श्रेयस अय्यर भी हैं। ऑलराउंडर में अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई और आरोन हार्डी जैसे ऑलराउंडर हैं, जो दोनों विभाग में योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल की खतरनाक जोड़ी है, जो टी20 में बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से अक्सर आउट करते आए हैं। कुछ युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने-अपने राज्य की टी20 लीग या फिर घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया है। ऐसे में पंजाब किंग्स कागजों पर काफी मजबूत नजर आ रही है।

GT vs PBKS के बीच हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 5 ही मैच हुए हैं और इसमें से 3 में गुजरात को जीत मिली, जबकि 2 में पंजाब ने जश्न मनाया। पिछले सीजन दोनों ही टीमों ने एक-एक बार एक-दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

GT vs PBKS में कौन जीत सकता है IPL 2025 का पांचवां मैच

अगर आंकड़ों पर गौर करें तो उस हिसाब से गुजरात टाइटंस का पलड़ा थोड़ा भारी लग रहा है लेकिन पंजाब किंग्स का कॉम्बिनेशन काफी जबरदस्त नजर आ रहा है। ऐसे में घर के बाहर मैच होने के बावजूद पंजाब किंग्स को जीत का प्रबल दावेदार कहा जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications