GT vs RR Match Win Prediction: आईपीएल 2025 में बुधवार 9 अप्रैल को एक जबरदस्त मुकाबला होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटंस को उनके ही घर में चुनौती देते हुए नजर आएगी। दोनों ही टीमें काफी शानदार फॉर्म में चल रही हैं और लगातार मैच जीत रही हैं। ऐसे में काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा निगाहें जोस बटलर के ऊपर होंगी जो अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
गुजरात टाइटंस ने अभी तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें तीन मैचों में जीत मिली है और मात्र एक ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन कप्तान शुभमन गिल, जोस बटलर और साई सुदर्शन पर बैटिंग में ज्यादा निर्भर है और अच्छी बात यह है कि यह तीनों ही बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी में आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज कहर बरपा रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से 2 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है और 2 में उन्हें हार मिली है। राजस्थान रॉयल्स पिछले कुछ मैचों से लय में आती हुई दिख रही है। रियान पराग, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन समेत सभी बल्लेबाज फॉर्म में लग रहे हैं। ऐसे में टीम काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती है।
GT vs RR के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक आईपीएल में जितने भी मुकाबले हुए हैं उसमें पूरी तरह से पलड़ा गुजरात टाइटंस का भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच आपस में खेले हैं जिसमें से गुजरात टाइटंस ने 5 मैचों में जीत हासिल की है और राजस्थान रॉयल्स को मात्र एक ही मुकाबले में जीत मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुजरात की टीम कितना हावी रही है।
GT vs RR में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच विनर का प्रेडिक्शन करना काफी मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच शानदार अंदाज में जीतकर आ रही हैं। हालांकि यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड में है और यहां पर वो काफी अच्छा करते हैं। ऐसे में उनका पलड़ा भारी रह सकता है।