Harbhajan Singh Big Statement About Ashish Nehra: आईपीएल 2025 में मैचों का सिलसिला लगातार जारी है। आधे सीजन के मैचों के बाद गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। अब तक हुए मैचों के आधार पर गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में पहुँचने का पक्का दावेदार माना जा रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 6 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। जीटी के शानदार प्रदर्शन का श्रेय हेड कोच आशीष नेहरा को भी जाता है।
हरभजन सिंह ने की आशीष नेहरा की तारीफ
अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बात की। हरभजन ने नेहरा को टीम इंडिया की कोचिंग स्टाफ में शामिल करने पर पर बात करते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए उनसे बेहतर कोई कोच नहीं है। वह बहुत बढ़िया कोच हैं। बीसीसीआई को उनसे पूछना चाहिए कि वह भारतीय टीम के साथ काम करना चाहते हैं या नहीं। मुझे नहीं लगता कि वह इसके लिए राजी होंगे क्योंकि वह इतना समय नहीं दे पाएंगे। लेकिन उनसे बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है।"
हरभजन सिंह ने आगे कहा,
"जिस दिन से आशीष नेहरा टीम में शामिल हुए हैं, उन्होंने इस टीम में जान फूंक दी है। हर साल यह टीम तैयार होकर आती है। लोग कहते हैं कि बाएं हाथ का स्पिनर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं कर सकता या ऑफ स्पिनर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं कर सकता। लेकिन आशीष नेहरा के गेंदबाजों ने यह सब कर दिखाया है। यह मानसिकता की बात है और आशीष नेहरा यही सब अपने साथ लेकर आते हैं।"
2022 से जीटी के साथ जुड़े हैं आशीष नेहरा
बता दें कि आशीष नेहरा 2022 में गुजरात टाइटंस के गठन के बाद से कोच के रूप में टीम के साथ जुड़े हुए हैं। गुजरात ने आशीष के कार्यकाल में अपने पहले सीजन में ही आईपीएल का खिताब जीता था और फिर 2023 में टीम रनर-अप रही थी।
गौरतलब हो कि आशीष नेहरा 2022 में जीटी की खिताबी जीत के चलते आईपीएल जीतने वाले पहले भारतीय हेड कोच बने थे। गेंदबाजी कोच के रूप में आशीष नेहरा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ भी काम किया है।