Hardik Pandya hit Krunal Pandya two sixes : आईपीएल 2025 का 20वां मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस मैच में दोनों टीमों की बेहतरीन टक्कर हुई। वहीं एक और मुकाबला दो भाईयों के बीच भी हुआ। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और आरसीबी के स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या के बीच एक अलग मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या भारी पड़े। उन्होंने क्रुणाल पांड्या के खिलाफ दो छक्के जड़ दिए।
हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल पांड्या को जड़े 2 छक्के
क्रुणाल पांड्या 15वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए। उस वक्त तिलक वर्मा स्ट्राइक पर थे। हालांकि उन्होंने एक रन लेकर स्ट्राइक हार्दिक पांड्या को दे दी। इसके बाद हार्दिक ने क्रुणाल पांड्या के खिलाफ दो लगातार गेदों पर दो छक्के जड़ दिए। हार्दिक पांड्या की इस तूफानी पारी की वजह से मुंबई इंडियंस ने मुकाबले में वापसी कर ली। आंकड़ों के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में पहली बार क्रुणाल पांड्या के खिलाफ छक्का लगाया है।
हार्दिक की तूफानी पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस को मिली हार
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने काफी जबरदस्त तूफानी पारी खेली लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक ने मात्र 15 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। जब तक वो थे मुंबई की जीत की उम्मीद थी लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई की हार तय हो गई। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। एक समय क्रुणाल पांड्या की हार्दिक पांड्या ने काफी पिटाई की थी लेकिन क्रुणाल ने आखिरी ओवर डालते हुए आरसीबी को मैच जिता दिया।
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 209 रन ही बना सकी। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वो अब आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। आरसीबी ने मुंबई को मुंबई में 10 साल बाद हराया है। इससे पहले आरसीबी ने चेपॉक में सीएसके को 15 साल बाद हराया था और अब मुंबई को मुंबई में 15 साल बाद हराने का कारनामा किया है।