IPL 2025 : हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के पुराने साथियों से की मुलाकात, GT vs MI मैच से पहले जबरदस्त वीडियो आया सामने

हार्दिक पांड्या की शुभमन गिल और आशीष नेहरा के साथ मुलाकात (Photo Credit_Insta- mumbaiindians)
हार्दिक पांड्या की शुभमन गिल और आशीष नेहरा के साथ मुलाकात (Photo Credit_Insta- mumbaiindians)

Hardik Pandya Meets With GT Players: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच अपने पूरे शबाब पर नजर आ रहा है। जहां इस वक्त 10 टीमें एक-दूसरे से टक्कर ले रही हैं और अपना पूरा जोर लगा रही हैं। आईपीएल का ये कारवां अब शनिवार को अपने 9वें मुकाबले की तरफ होगा जहां एक बहुत बेहतरीन मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आमना-सामना होने वाला है। अहमदाबाद में होने वाले इस मैच में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

Ad

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेंगी। जहां मुंबई को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं गुजरात टाइटंस को अपने ही घर में पंजाब किंग्स ने हार का घूंट पिलाया था। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के इरादे से उतरेंगी और जीत का खाता खोलना चाहेंगी।

जब हार्दिक की हुई पुराने बिछड़े यारों से मुलाकात

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मैच में बैन की वजह से नहीं खेल पाए थे। लेकिन वो दूसरे मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी इस सीजन में अपनी शुरुआत अपनी पुरानी टीम के लिए करने जा रहा है। वो टीम जिसे हार्दिक पांड्या ने अपनी ही कप्तानी में चैंपियन बनाया था। लेकिन अब उसी टीम को हराने की चाहत लेकर उतरेगा। ऐसे में इस मैच का मजा दोगुना होने वाला है।

अहमदाबाद में होने वाले इस मैच के लिए हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस को हराने के लिए तैयार तो हैं लेकिन वो इस टीम के साथ अपना पुराना याराना नहीं भूल सके हैं। हार्दिक जैसे ही मुंबई इंडियंस की प्रैक्टिस जर्सी में एक तरफ प्रैक्टिस कर रही गुजरात टाइटंस के खेमे की तरफ जाते ही अपने इन पुराने यारों के साथ गर्मजोशी से मिले। जब हार्दिक बिछड़े यारों को मिलने लगे तो ये नजारा ही अपने आप में बहुत खास था। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

हार्दिक पांड्या ने की गुजरात टाइटंस के कैप्टन और कोच से खास अंदाज में मुलाकात

खुद मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम से वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कैप्टन हार्दिक दूर से ही दोनों हाथ फैलाएं खुशी से गुजरात टाइटंस के खेमे की तरफ बढ़ते चले जाते हैं। और गुजरात के कप्तान शुभमन गिल से मिलते हैं। इसके बाद उनकी मुलाकात पुराने कोच आशीष नेहरा के साथ होती है। इनकी मस्ती देखते ही बनती है। इसके बाद नेहरा एक-एक करके गुजरात टाइटंस के बाकी खिलाड़ियों से मिलते हैं जिसमें राशिद खान को भी मिलते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications