Hardik Panya Spotted With Agastya: आईपीएल का 11वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच खेला गया। यह मैच सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर केवल 116 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या फुल फॉर्म में नजर आए। कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मुंबई की टीम ने आईपीएल 2025 की पहली जीत दर्ज की। घरेलू मैदान में मुंबई के सपोर्ट के लिए सितारों की महफिल सजी, इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे थिरकती हुईं नजर आईं। वहीं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रैंड जैस्मिन वालिया भी हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करती हुईं नजर आईं। मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या मैच के बाद अपने बेटे के साथ नजर आए। हार्दिक पांड्या और अगस्त्या का वायरल वीडियो देख जहां एक तरफ फैंस प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं, वहीं कुछ फैंस ने खास बात को नोटिस करते हुए हार्दिक पांड्या पर गुस्सा जाहिर किया है। आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।फैंस ने हार्दिक पांड्या पर जाहिर की नाराजगीमुंबई इंडियंस की जीत के बाद हार्दिक पांड्या अपने बेटे के साथ नजर आए। हार्दिक पांड्या और अगस्त्या को एक साथ देख फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं फैंस हार्दिक पांड्या के इस वीडियो को देख उन पर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, कि जब हार्दिक पांड्या और अगस्त्या एक साथ निकलते हैं तो एक बच्चा रो में खड़ा हुआ हार्दिक पांड्या से ऑटोग्रॉफ के लिए रिक्वेस्ट करता है, लेकिन हार्दिक पांड्या उस बच्चे को ऑटोग्राफ देने के बजाय उसकी तरफ देखते नहीं हैं। जिसकी वजह से फैंस हार्दिक पांड्या पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने कमेंट कर लिखा कि बेचारा वो बच्चा ऑटोग्राफ मांग रहा था उसकी तरफ देखा तक नहीं था। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि हार्दिक को छोटे बच्चे को ऑटोग्राफ दे देना चाहिए था, लेकिन उसने उसे दरकिनार कर दिया था। इसी तरह के तमाम कमेंट्स इस पोस्ट पर देखने को मिले।फैंस के कमेंट्स (photo credit: instagram/viralbhayani)