Harshal Patel on MS Dhoni Wicket : आईपीएल 2025 में शुक्रवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह हरा दिया। चेन्नई को मिली इस जीत में उनके तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का योगदान काफी अहम रहा। हर्षल पटेल ने कुल मिलाकर 4 विकेट लिए और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। हर्षल पटेल ने मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी का भी विकेट चटकाया और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट लिए। यह चौथी बार है जब इस फॉर्मेट में हर्षल पटेल ने एम एस धोनी को अपना शिकार बनाया है। प्रज्ञान ओझा और जहीर खान भी इससे ज्यादा बार धोनी को आउट कर चुके हैं। हर्षल पटेल ने आउटसाइड ऑफ गेंद डाली और धोनी ने कट शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा अभिषेक शर्मा के हाथ में चली गई।
मैं लेंथ बॉल डालने की कोशिश कर रहा था - हर्षल पटेल
मैच के बाद बातचीत के दौरान हर्षल पटेल ने एम एस धोनी के विकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं एम एस धोनी को लेंथ बॉल डालने की कोशिश कर रहा था। मैं वाइड डालने की कोशिश कर रहा था। ये उस तरह का वैरिएशन है जिसे आप ट्राई करते हैं लेकिन हर बार इसका फायदा नहीं मिलता है। खुशी है कि इस बार मुझे सफलता मिली।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएसके ने अपने सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में एसआरएच ने 19वें ओवर में ही 5 विकेट टारगेट को हासिल कर लिया। सीएसके के लिए इस सीजन बल्लेबाजी में ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप ही रहे हैं। इसी वजह से टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। डेवोन कॉनवे, विजय शंकर और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी कोई खास कारनामा नहीं कर पाए।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि टीम ऑक्शन के दौरान सही प्लेयर्स का चयन नहीं कर पाई थी और इसी वजह से यह हाल हुआ है।