Jasprit Bumrah return latest update: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम अपना चौथा मैच खेलने के लिए तैयार है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने जा रहे इस मैच में भी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि बुमराह का इस मैच से बाहर होना पहले से ही लोगों को पता था। अब एक ताजा अपडेट आई है जो शायद MI के फैंस को पसंद नहीं आएगी। मुंबई को अपना अगला मैच 7 अप्रैल को वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले बुमराह की वापसी पर एक ताजा अपडेट आया है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह अब वापसी के बेहद करीब हैं लेकिन आरसीबी के खिलाफ होने वाला मैच वह नहीं खेल पाएंगे। इस रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच के बाद बुमराह के MI के साथ जुड़ने की संभावना है। बुमराह ने बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू कर दी है और धीरे-धीरे इसका लोड भी बढ़ा रहे हैं। अब वह फिटनेस के फाइनल राउंड के टेस्ट के लिए धीरे-धीरे तैयार हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम एक बार बुमराह को क्लियरेंस दे देगी तो वह MI का हिस्सा बन जाएंगे। बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और जनवरी से ही वह अपना रिहैब कर रहे हैं।
एक अन्य भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी कुछ ऐसी ही चोट लगी थी और उन्हें भी लंबा रिहैब करना पड़ा। दिसंबर के बाद से मैदान से बाहर चल रहे आकाशदीप अब पूरी तरह फिट होकर अपनी फ्रेंचाइजी LSG से जुड़ चुके हैं। ऐसे में बुमराह की वापसी पर भी अच्छे संकेत दिखाई दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब बुमराह को MI की टीम ज्वाइन करने में चंद दिन ही लगने वाले हैं। बुमराह की वापसी MI के लिए काफी बड़ा बूस्ट होगी क्योंकि फिलहाल टीम की तेज गेंदबाजी काफी अनुभवहीन और हल्की दिख रही है। अश्विनी कुमार ने डेब्यू मैच में चार विकेट चटकाए, लेकिन उनसे हर मैच में ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद करना बेईमानी होगी। बुमराह यदि पूरी लय के साथ वापस आ गए तो कप्तान हार्दिक पांड्या का काम आसान हो जाएगा।