Josh Hazlewood on RCB Defeat at Home Ground : आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रदर्शन अभी तक मिला-जुला रहा है। टीम को कुछ मैचों में जीत मिली है और कुछ मैचों में हार मिली है। आरसीबी ने घर के बाहर जितने मैच खेले हैं उसमें उन्हें लगातार जीत मिली है। जबकि होम ग्राउंड में खेले गए मैचों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी को होम ग्राउंड में मिल रही लगातार हार को लेकर उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि ऐसी क्या रणनीति है जिसे अपनाकर आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड में जीत हासिल कर सकती है।
आरसीबी ने इस सीजन अभी तक कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि आरसीबी ने अपने जो तीनों मैच हारे हैं वो उन्हें होम ग्राउंड में खेलते हुए मिली है। टीम चिन्नास्वामी में मुकाबले जीत ही नहीं पा रही है। टीम के लिए इस सीजन यह चीज काफी बड़ी समस्या बन गई है।
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी - जोश हेजलवुड
आरसीबी की होम ग्राउंड में लगातार हार को लेकर टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
चिन्नास्वामी की विकेट जिस तरह की होती है, यह वैसी नहीं थी। निश्चित तौर पर बाउंस हमेशा से था लेकिन पहले यहां पर लगातार बाउंस मिलता था। अगर आप उस छह से आठ मीटर वाले लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं तो फिर बल्लेबाजी काफी मुश्किल हो जाएगी। इस सीजन हमें यही लगा है। शायद गेंदबाजों को कंडीशंस को जज करने में थोड़ा समय लग रहा है। पहले दो मैचों में हमें यहां पर हार का सामना करना पड़ा था। विरोधी टीम का एक बल्लेबाज काफी बड़ा स्कोर यहां पर बना रहा था। अगर हमारे टॉप-5 या टॉप-6 बैटर्स 20 ओवरों तक बैटिंग करें तो इससे हमें अपने होम ग्राउंड में जीत हासिल करने में काफी मदद मिलेगी।