Sanaya Tankariwala Nair instagram story: दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को सीजन में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उन्हीं के घर में मात दी। दिल्ली भले ही यह मैच हार गया हो लेकिन दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर छा गए। उन्होंने अपनी तूफानी पारी से फैंस का जमकर मनोरंजन किया। इस धमाकेदार पारी में करुण नायर ने सात साल में पहला आईपीएल अर्धशतक बनाया, इससे पहले उन्होंने 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए अर्धशतक बनाया था। हर कोई करुण नायर के बारे में ही बात कर रहा हैं, फैंस उनकी इस पारी से बेहद खुश हैं। इसी कड़ी में उनकी वाइफ शनाया टंकरीवाला नायर ने इंस्टग्राम स्टोरी शेयर कर इस पारी पर अपनी फीलिंग्स बयां की है।
करुण नायर की पारी पर वाइफ ने लुटाया प्यार
करुण नायर की वाइफ सनाया टंकरीवाला नायर ने अपने पति के आईपीएल करियर को याद करते हुए अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने 2017 की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, बता दें कि उस वक्त नायर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे, दोनों परफेक्ट कपल वाले पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी तस्वीर के साथ उन्होंने 2025 की एक मौजूदा तस्वीर साझा शेयर की हैं। जिसमें करुण नायर अपनी वाइफ और अपने दो बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं, सभी ने गर्व से दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहनी हुई है।

करुण नायर की वाइफ शनाया बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। करुण और शनाया ने 16 जनवरी 2020 को उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है, करुण नायर ने शनाया को घुटने के बल बैठकर रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था। दोनों ने काफी समय एक- दूसरे के साथ बिताने के बाद शादी करने का फैसला किया था। शनाया अपने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, शनाया टंकरीवाला पेशे से मीडिया प्रोफेशनल हैं।
आईपीएल में धुंआधार वापसी करने से पहले करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए भी मैच खेले हैं। पिछली घरेलू सीरीजों में लगातार शतक पर शतक लगाने के कारण करुण नायक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।