Travis Head vs Vaibhav Arora Comparison : आईपीएल 2025 में ट्रेविस हेड का बल्ला अभी तक खामोश रहा है। वो सिर्फ एक ही मैच में धुआंधार बल्लेबाजी कर पाए हैं, बाकी मैचों में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं। गुरुवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में भी ट्रेविस हेड कुछ खास नहीं कर सके। वो 2 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केकेआर के युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
वैभव अरोड़ा की अगर बात करें तो ट्रेविस हेड उनके पसंदीदा शिकार बन गए हैं। ट्रेविस हेड ने दुनिया भर के गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा है। खासकर जब वो भारत के खिलाफ खेलते हैं तो जमकर पिटाई करते हैं। फैंस को अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल याद होगा। किस तरह ट्रेविस हेड ने धुआंधार प्रदर्शन करके अकेले दम पर टीम इंडिया को हरा दिया था। आईपीएल में भी ट्रेविस हेड ने कई गेंदबाजों को काफी परेशान किया है।
वैभव अरोड़ा के सामने असहाय नजर आते हैं ट्रेविस हेड
हालांकि वैभव अरोड़ा के खिलाफ ट्रेविस हेड एकदम असहाय नजर आते हैं। अगर आप आंकड़ों को देखें तो वैभव अरोड़ा पिछले तीन मैच में दो बार हेड को अपना शिकार बना चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 के फाइनल में भी ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया था। उस मुकाबले में वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को खाता तक नहीं खोलने दिया था और सनराइजर्स को फाइनल मैच गंवाना पड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2025 में भी वैभव अरोड़ा हेड को सिर्फ 4 रन पर ही पवेलियन भेज दिया। सिर्फ एक बार आपीएल 2024 के प्लेऑफ में अरोड़ा हेड का विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन दो बार उन्हें लगातार आउट कर चुके हैं।
अब सवाल यह है कि वैभव अरोड़ा अगर इतना शानदार खेल दिखा रहे हैं तो क्या उन्हें इंडियन टीम में भी मौका मिलेगा। गौतम गंभीर इस वक्त भारतीय टीम के कोच हैं और वैभव अरोड़ा के साथ केकेआर में काम कर चुके हैं। ऐसे में अगर वैभव इसी तरह का परफॉर्मेंस जारी रखते हैं तो फिर उन्हें भी हर्षित राणा की तरह टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है।