KKR vs SRH: नितीश रेड्डी की लचर फील्डिंग पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर जमकर लगाई लताड़ 

नितीश रेड्डी की फील्डिंग बेहद खराब रही (Pc: Jiohotstar, X@printf_meme)
नितीश रेड्डी की फील्डिंग बेहद खराब रही (Pc: Jiohotstar, X@printf_meme)

Fans Reaction on Nitish Reddy: IPL के 18वें सीजन का रोमांच अब सीजन के बढ़ने के साथ-साथ बढ़ा चला जा रहा है। टूर्नामेंट के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर हो रही है। इस मैच के दौरान नितीश रेड्डी से फैंस काफी नाराज दिखाई दिए। उसकी वजह उनकी खराब फील्डिंग है।

Ad

दरअसल, रेड्डी अब तक टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हुए हैं। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों विभागों पर फ्लॉप साबित हुए हैं। वहीं, आज के मुकाबले में रेड्डी अपनी फील्डिंग के जरिए फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए नजर आए।

केकेआर की पारी के सातवें ओवर के दौरान उन्होंने फंबल करते हुए एक चौका छोड़ा। इसके बाद उन्होंने 12वें की पहली गेंद पर बाउंड्री लाइन के पास अंगकृष रघुवंशी का कैच टपका दिया, जिसकी वजह से फैंस को और गुस्सा आ गया। सोशल मीडिया पर अब रेड्डी अपनी फील्डिंग की वजह से जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

नितीश रेड्डी की फील्डिंग को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(नितीश कुमार रेड्डी की फील्डिंग बहुत खराब रही।)

Ad

(चार मैचों में चौथी बार नितीश ने गेंद को बाउंड्री के लिए मिसफील्ड किया।)

Ad
Ad

(नितीश रेड्डी की फील्डिंग आज बहुत खराब रही।)

Ad

(नितीश रेड्डी डिंडा अकादमी में अकमल स्तर की कोचिंग ले रहे हैं, लेकिन फैंस उनकी तुलना हार्दिक पांड्या से कर रहे हैं। भाई, पहले ट्रायल तो पास कर लो।)

Ad

(नितीश रेड्डी की आज फील्डिंग।)

हैदराबाद को जीत के लिए मिला 201 रन का टारगेट

इस मुकाबले को जीतने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 201 रन का टारगेट रखा है। केकेआर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए हैं। मेजबान टीम की तरफ से सबसे अधिक रन वेंकटेश अय्यर के बल्ले से निकले।

उन्होंने SRH के गेंदबाजों को जमकर धोया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनके अलावा अंगकृष रघुवंशी के बल्ले से 50 रन की अहम पारी आई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications