LSG vs DC: केएल राहुल ने दिल्ली की जीत के बाद संजीव गोयनका से नहीं की बातचीत, जानबूझकर किया नजरअंदाज? देखें वायरल वीडियो 

2025 IPL - Lucknow Super Giants v Delhi Capitals - Source: Getty
मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल और संजीव गोयनका (Photo Source: Getty)

KL Rahul ignores interaction with Sanjiv Goenka: आईपीएल 2025 के 40वें मैच को लेकर काफी चर्चा थी, क्योंकि लीग में पहली बार केएल राहुल अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरने वाले थे। इससे पहले भी दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो चुका था लेकिन तब राहुल पिता बनने के कारण मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, इस बार ना सिर्फ वो मैच का हिस्सा बने बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिलाई।

Ad

राहुल ने एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और दिल्ली की 8 विकेट से जीत में अहम योगदान दिया। इस मैच के बाद एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें देखा सकता है कि राहुल अपनी पुरानी टीम के मालिक संजीव गोयनका से बातचीत किए बगैर ही आगे बढ़ जाते हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि धाकड़ बल्लेबाज ने जानबूझकर गोयनका को इग्नोर किया।

संजीव गोयनका से बातचीत के लिए नहीं रुके केएल राहुल

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद केएल राहुल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डगआउट जाते समय हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका से भी हाथ मिलाया लेकिन उनसे बात करने के लिए नहीं रुके। गोयनका ने राहुल को रोकने का प्रयास किया लेकिन धाकड़ बल्लेबाज आगे बढ़ गया। इसके बाद गोयनका सिर्फ राहुल को देखते ही रह गए।

आप भी देखें वायरल वीडियो:

Ad

बता दें कि केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच आईपीएल 2024 के दौरान आपसी मनमुटाव हो गया था, जब सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों लखनऊ सुपर जायंट्स को राहुल की कप्तानी में करारी हार मिली थी। इसके बाद, गोयनका ने मैच के तुरंत बाद सभी के सामने राहुल को फटकार लगाई थी। हालांकि, बाद में उन्होंने राहुल से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की थी और सब कुछ ठीक होने का संकेत दिया था। लेकिन फिर मेगा ऑक्शन से पहले राहुल को रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर दांव लगाया, जो अभी तक पूरी तरह से सही साबित होता नजर आ रहा है।

मैच में केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने लखनऊ के द्वारा दिए गए 160 रन के टारगेट को चेज करने के दौरान 42 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली और छक्के के साथ मैच खत्म किया। दिल्ली की मौजूदा सीजन में यह छठी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications