KL Rahul on Leaving Lucknow Super Giants : आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में सबसे ज्यादा निगाह केएल राहुल पर होगी जो अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनके ही मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस मुकाबले से पहले केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले उन्होंने लखनऊ टीम का साथ छोड़ दिया था।
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जब बनी थी, तब पहले तीन सीजन तक केएल राहुल ने ही कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर भी तय किया था। हालांकि पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका के बीच विवाद हो गया था। संजीव गोयनका बीच मैदान में केएल राहुल से बहस करते नजर आए थे इसके बाद केएल राहुल ने टीम को छोड़ने का फैसला किया।
मैं बेहतर माहौल वाले टीम में रहना चाहता था - केएल राहुल
केएल राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और आज दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अब सारी निगाहें केएल राहुल पर होंगी जो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में मैदान में उतरेंगे। इस मैच से पहले उनका एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने लखनऊ की टीम को छोड़ने को लेकर प्रतिक्रिया दी। केएल राहुल ने कहा,
मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता था। मैं अपने ऑप्शंस एक्सप्लोर करना चाहता था। मैं वहां पर खेलना चाहता था जहां मुझे थोड़ा फ्रीडम मिल सके और टीम का माहौल जहां पर थोड़ा हल्का हो। आईपीएल में प्रेशर हमेशा काफी ज्यादा रहता है लेकिन अगर आप गुजरात और सीएसके जैसी टीमों को देखें तो जब वो हारते या जीतते हैं तो फिर उनकी टीम काफी बैलेंस्ड दिखाई देती है। उनके ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शांत रहता है। एक प्लेयर के तौर पर मेरे लिए यह चीज काफी अहम है। मैं चाहता हूं कि हर एक खिलाड़ी को परफॉर्म करने का बेस्ट चांस मिले। हम इस चीज को चेंज रूम में क्रिएट करने की कोशिश करते हैं। ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा रखने की कोशिश रहती है।