केएल राहुल के अर्धशतक पर वाइफ अथिया शेट्टी ने लुटाया प्यार, इंस्टाग्राम पर शेयर की खास स्टोरी

अथिया शेट्टी
अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के अर्धशतक पर लुटाया प्यार (photo credit: instagram/klrahul,,athiyashetty)

Athiya Shetty showered love KL Rahul half-century: प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरी है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के अहम खिलाड़ी केएल राहुल ने धूम मचा दी। फाफ डु प्लेसिस की जगह ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के 51 गेंद में 77 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। हालांकि, इस दौरान केएल राहुल के पास मौका था कि वह अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाकर अपना शतक पूरा करें, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने उनके शतक को रोक दिया। कुछ रनों में केएल राहुल का शतक पूरा हो जाता। केएल राहुल की शानदार पारी पर उनके साथ खिलाड़ियों और फैंस के साथ- साथ उनकी वाइफ ने प्यार लुटाया है, अथिया शेट्टी ने इस खास मौके पर अपने लविंग हसबैंड के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। आपको दिखाते हैं अथिया शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी।

Ad

अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के अर्धशतक पर लुटाया प्यार

केएल राहुल का अर्धशतक पूरा होते ही उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर प्यार जताया है। अथिया शेट्टी ने मैच के दौरान की केएल राहुल की तस्वीर शेयर कर साथ में हार्ट इमोजी शेयर की है। जैसे अथिया शेट्टी बस इस पल का इंतजार ही कर रही थीं। वहीं केएल राहुल के अर्धशतक लगाते ही फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह से खेला फैंस उनके मुरीद हो गए हैं। वहीं आईपीएल में भी वह धमाल मचा रहे हैं।

अथिया शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/athiyashetty)
अथिया शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/athiyashetty)

घर में नन्ही परी का किया स्वागत

आईपीएल 2025 केएल राहुल के लिए एक वजह से और ज्यादा खास है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के पहले ही मुकाबले में केएल राहुल के घर में नन्ही परी का आगमन हुआ था, केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 24 मार्च 2025 को बेटी का स्वागत किया था। यह केएल राहुल और अथिया शेट्टी का पहला बच्चा है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी फैंस को दी थी। हालांकि कपल ने अभी तक बेटी का फेस फैंस के साथ रिवील नहीं किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications