KKR vs PBKS Winner Prediction: आईपीएल 2025 में शनिवार, 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाना है। यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होना है। दोनों ही टीमें मौजूदा सीजन में 8-8 मैच खेल चुकी हैं लेकिन प्रदर्शन के मामले में कहानी काफी अलग है। केकेआर को सिर्फ 3 जीत मिली हैं और उसे 5 हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ पंजाब को 5 जीत हासिल हुई हैं और 3 में हार का मुंह देखना पड़ा है। अंक तालिका में पंजाब किंग्स पांचवें और कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें स्थान पर है।
केकेआर और पीबीकेएस, दोनों को ही अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता को गुजरात के हाथों 39 रनों से हार मिली थी, वहीं पंजाब को बेंगलुरु ने 7 विकेट से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमों का प्रयास जीत की राह में वापसी का होगा। ये इस सीजन इनके बीच दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले सीजन के 31वें मैच में केकेआर को पंजाब ने 16 रनों से हराया था। ऐसे में कोलकाता की नजर हार का बदला लेने पर होगी।
KKR और PBKS के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स पहले सीजन से ही शामिल हैं और अब तक इनकी कई बार टक्कर हो चुकी है। इनके बीच हुए 34 मैचों में कोलकाता की टीम ने 21 बार जीत का स्वाद चखा है। वहीं पंजाब को 13 बार जीत हासिल हुई है। हालांकि, पिछले 3 मैचों के नतीजों पर नजर डाली जाए तो पंजाब किंग्स ने ही बाजी मारी है।
KKR और PBKS में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
अगर कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाले मैच में विनिंग टीम की भविष्यवाणी की जाए तो पंजाब मजबूत दावेदार कही जा सकती है। इसकी बड़ी वजह केकेआर की बल्लेबाजी का एकजुट प्रदर्शन ना होना है, वहीं गेंदबाजी भी साधारण ही रही है। दूसरी तरफ पंजाब के पास कई इंफॉर्म बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल भी अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी कहा जा सकता है।