Nicholas Pooran Meets Injured LSG Fan: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच इस वक्त सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मेगा इवेंट में देश-दुनिया के सैकड़ों खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए पूरा समर्पण दिखा रहे हैं। आईपीएल के इस मंच पर ना सिर्फ प्लेयर्स अपनी-अपनी टीमों के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं बल्कि फैंस भी अपनी फेवरेट टीम के लिए पूरा त्याग देने के लिए तैयार हैं। यहां तक कि फैंस अपना सिर भी फोड़ने के लिए तैयार हैं।
जी हां... हम ये ऐसे ही नहीं कह रहे हैं बल्कि आईपीएल के इस सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपरजायंट्स के एक फैन ने अपना ऐसा ही समर्पण दिखाया है, जिसने निकोलस पूरन के खतरनाक छक्के से सिर फूटने के बाद भी दिलेरी से कहा कि भले सिर फूट जाए लेकिन अपनी टीम जीतनी चाहिए।
निकोलस पूरन ने चोटिल फैन को ऑटोग्राफ के साथ दी कैप
दरअसल 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में निकोलस पूरन ने 34 गेंद में 61 रन की पारी खेली थी, जिसमें 7 छक्के लगाए थे। इनमें से एक छक्का वहां दर्शक दीर्घा में बैठे एक फैन के सिर पर जा लगा थी। जिसके बाद उस फैन को अस्पताल जाना पड़ा था। अब पूरन ने दरियादिली दिखाते हुए उस फैन से मुलाकात की और उसे टीम की कैप के साथ उसमें ऑटोग्राफ भी दिया।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निकोलस पूरन ने उस घायल फैन से मुलाकात की। इस फैन को पूरन ने ऑटोग्राफ वाली कैप भी भेंट की। इस दौरान उस फैन ने बताया कि उन्हें खुद पूरन सर ने बुलाया। साथ ही फैन ने अपनी टीम के प्रति दीवानगी बताई और कहा कि सिर फूट जाए लेकिन टीम जीतनी चाहिए।
उस फैन ने कहा,
"मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, पूरन सर ने मुझे फोन करके यहां बुलाया है। मैं उनसे मिला और उन्होंने पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। मैं भी खेल के लिए आ रहा हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे चोट लगती है या नहीं, लेकिन हमारी लखनऊ टीम को जीतते रहना चाहिए। हमारी टीम उस दिन जीती, यही बात मुझे खुश करती है। यह हमारी टीम है, ट्रॉफी हमारा सपना है।"