"हम 20-25 रन..." - PBKS के खिलाफ करारी हार के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों पर निकाली भड़ास; पिच को लेकर भी कही बड़ी बात 

मैच के बाद लखनऊ सुपर जांयट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Image Credits: IPLt20)
मैच के बाद लखनऊ सुपर जांयट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Image Credits: BCCI)

Rishabh Pant Statement After LSG Loss Against PBKS: ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के अपने तीसरे मुकाबले में पंजाब किग्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह ऋषभ पंत एंड कंपनी का पहला मुकाबला था। लखनऊ की फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण टीम ने पंजाब को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया। कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला लगातार तीसरे मैच में शांत रहा और वह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मैच के बाद ऋषभ पंत ने अपनी टीम की हार को लेकर बात की।

Ad

PBKS के खिलाफ हार के बाद LSG के कप्तान का बयान

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रिषभ पंत ने कहा,

"हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर खड़ा नहीं किया। हमने स्कोर बोर्ड पर 20-25 रन कम लगाए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। घरेलू मैदान पर यह हमारा पहला मुकाबला था और हम यहां अभी स्थिति को समझ रहे हैं। जब आप शुरुआत में जल्दी विकेट गंवा देते हैं तो बड़ा स्कोर खड़ा करने में हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन टीम का हर खिलाड़ी आगे बढ़ने के लिए मेहनत कर रहा है।"

ऋषभ ने होम ग्राउंड की पिच को लेकर भी बात की और कहा,

"हमारा प्लान स्लो गेंद डाल के विकेट निकालना था। हमें लगा घरेलू मैदान पर गेंद थोड़ा रुक कर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और धीमी गति से गेंदबाजी के दौरान गेंद पूरी तरह आकर बल्ले से लग रही थी। हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इसके अलावा बहुत सारी पॉजिटिव चीजें हैं, मैं इससे ज्यादा कह नहीं पाऊंगा।"
Ad

क्या रहा मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो एलएसजी की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। निकोलस पूरन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। आयुष बदोनी ने भी टीम के लिए 41 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वहीं, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा, जिसके चलते सोशल मीडिया पर पंत को काफी ट्रोल किया गया।

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में नेहल वढेरा ने भी 25 गेंदों में 43 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications