IPL 2025 के बीच ऋषभ पंत ने अपने खास फैन को दिया अनोखा गिफ्ट, देखें वीडियो

आईपीएसल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Image Credits: IPLt20 )
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Image Credits: IPLt20 )

Rishabh Pant Fulfilling Young fan Wish: आईपीएल 2025 में मैचों का रोमांच लगातार जारी है। सभी टीमें खिताबी जीत के लीग स्टेज में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। अब आईपीएल 2025 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत द्वारा ने अपने फैन को एक खास तोहफा दिया है। पंत का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।

Ad

दरअसल वीडियो के अनुसार एक बच्चा एलएसजी की टीम के होटल में ऋषभ पंत का इंतजार कर रहा है। जब बच्चे से पूछा गया कि वह पंत से क्या चाहता है, तो वह बहुत प्यार से जवाब दे रहा है पिज्जा। युवा फैन की पिज्जा की मांग का वीडियो देखने के बाद एलएसजी कप्तान ने जवाब देते हुए कहा, "पिज्जा खिला दो यार इसको।" ऋषभ पंत ने इस फैन से मुलाकात की और ऑटोग्राफ दिया, फोटो खिंचवाई और उसे पिज्जा गिफ्ट करके उसकी इच्छा भी पूरी की।

Ad

आईपीएल 2025 में एलएसजी का प्रदर्शन

अब अगर आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो 7 मैच खेले हैं तो टीम को 4 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। एलएसजी को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने ही घरेलू मैदान में हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में सीएसके ने इकाना स्टेडियम में पांच विकेट से जीत दर्ज की। 7 मैच में 2 जीत और 5 हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंटस टेबल में आखिरी स्थान पर है।

आईपीएल के इस सीजन में कैसा रहा ऋषभ पंत का फॉर्म

अगर आईपीएल 2025 में सबसे महंगे 27 करोड़ के बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात करें तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ ऋषभ ने सीजन की पहली अर्धशकतीय पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इस दौरान पंत ने चार चौके और 4 छक्के जड़े। एलएसजी ने 20 ओवर में 166 रन बनाए। सीएसके ने 3 गेंद बाकी रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। एलएसजी का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से 19 अप्रैल को जयपुर में होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications