Big Accusation On LSG Officials: आईपीएल के 18वें सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम एक नए अंदाज में उतरी है। टीम ने कप्तान को बदला तो साथ ही कई नए चेहरों को टीम में शामिल किया और पहले खिताब के सपने के इरादे के साथ मैदान में उतरी है। आईपीएल के इस सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है और पहले 3 मैच में 2 में मात खा बैठी है।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हराया था। लेकिन इसके बाद अपने घर यानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस हार ने लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को झटका दिया। इसके बाद इसी मैच को लेकर अब इस फ्रेंचाइजी पर भी बड़ा आरोप लगा है।
LSG अधिकारियों पर प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं जाने का लगा आरोप
जी हां... लखनऊ सुपरजायंट्स के अपने ही घर में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ फ्रेंचाइजी के अधिकारियों ने ऐसी चूक कि है जिसके बाद इस बात ने जबरदस्त चर्चा बटोर ली है। जहां माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स से मिली करारी हार के बाद मैच के हुए प्रेजेंटेशन सेरेमनी में टीम का कोई अधिकारी उपस्थित नहीं रहा और इससे ये मामला अब बढ़ता जा रहा है। क्योंकि वो उस मैच के मेजबान थे।
MyKhel पर छपी खबर की मानें तो लखनऊ सुपरजायंट्स को अपने प्रतिनिधियों में से एक को सेरेमनी के लिए भेजना था क्योंकि वे मेजबान टीम थे। लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी फ्रेंचाइजी से कोई भी अधिकारी वहां उपस्थित नहीं रहा। वहीं पंजाब किंग्स से मैच खत्म होने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के ओनर संजीव गोयनका तक को मैदान में देखा गया था। ऐसे में उनकी तरफ से सेरेमनी में किसी भी सदस्य का ना आना सवाल खड़े कर रहा है।
हालांकि लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से एक अधिकारी ने दावा किया है कि वहां ऐसी कोई व्यवस्था ही नहीं थी। उन्होंने बताया कि “मिस्टर गोयनका मैदान पर थे और ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी।” उनका मानना है कि गेस्ट लिस्ट में उनकी फ्रेंचाइजी से किसी का नाम ही शामिल नहीं था।