RR vs LSG Match First Innings Report: IPL 2025 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हो रहा है। जयपुर में हो रहे इस मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए हैं। इस टोटल को खड़ा करने में आयुष बडोनी और अब्दुल समद का अहम योगदान रहा। राजस्थान को इस मुकाबले को जीतने के लिए अब 181 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत ने फिर उम्मीदों पर फेरा पानी
पहले खेलते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श की जोड़ी सफल नहीं हुई और 16 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। इसके बाद इन्फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने उतरे, जो इस मैच में नहीं चले। उन्होंने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर एक बड़ा जीवनदान भी मिला, लेकिन पूरन उसका फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर की दूसरी गेंद पर 11 रन बनाकर चलते बने।
कप्तान ऋषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया और 9 गेंदों पर मात्र 3 रन बना सके। हसरंगा ने पंत को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह 54 के स्कोर पर टीम के 3 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और LSG मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी।
लेकिन बडोनी ने मार्करम ने काम की बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। मार्करम ने अपना कमाल का फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक ठोका। वहीं, बडोनी के बल्ले से भी 50 रन की पारी आई। अंतिम के ओवरों में अब्दुल समद (30*) ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और संदीप शर्मा के आखिरी ओवरों में 27 रन बटोरे। इस ओवर में चार छक्के आए। इस तरह लखनऊ की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 180 रन बनाने में सफल रही।
राजस्थान रॉयल्स की टीम हार की हैट्रिक ला चुकी है। ऐसे में उसके लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। एक और हार से उसका प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का सपना तोड़ सकती है।