LSG vs CSK : आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार जीत हासिल की। सबसे बड़ी बात इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने मैच विनिंग पारी खेली और मुकाबला खत्म करके लौटे। इससे पहले तक उनकी इस बात के लिए काफी आलोचना हो रही थी कि वो मैच खत्म नहीं कर पा रहे हैं लेकिन धोनी ने इस मुकाबले में ऐसा करके दिखाया। सीएसके को मिली इस जीत के बाद केकेआर के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
एम एस धोनी ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने इस मुकाबले में 11 गेंद पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली। जब वो बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे तब चेन्नई की टीम मुश्किल में थी। हालांकि धोनी ने अपनी हिटिंग से टीम की मैच में वापसी करा दी। इससे पहले विकेटकीपिंग के दौरान भी उन्होंने एक रन आउट और स्टंपिंग किया था। इसके अलावा एक जबरदस्त कैच भी पकड़ा था। एम एस धोनी अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 43 साल की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच जीता।
MS Dhoni ने सभी सवालों का जवाब दिया है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान एम एस धोनी के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
माही है तो मुमकिन है। हम अभी भी यह कह रहे हैं कि शेर भले ही बूढ़ा हो गया है लेकिन शिकार करना नहीं भूला है। उनके कुछ शॉट्स ऐसे हैं जो वो अभी भी खेलते हैं। उन्होंने सिर्फ एक हाथ से शॉट लगा दिया। उन्होंने कहा कि यह मेरे बाएं हाथ का खेल है ठाकुर। उन्होंने मैच जिताया और आखिर तक लड़ते रहे। मैं यह नहीं कह रहा कि चेन्नई सुपर किंग्स अब ट्रॉफी जीतने जा रही है। एम एस धोनी को उनकी धीमी पारी के लिए काफी बेइज्जत किया गया लेकिन अब उन्होंने इसका जवाब दे दिया है। उन्होंने काफी अपमान सहा है।