Cheteshwar Pujara on Rishabh Pant batting position: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार, 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच खेला गया। इसमें घरेलू टीम एलएसजी को हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ की हार से ज्यादा कप्तान ऋषभ पंत चर्चा में रहे, जो बल्लेबाजी के लिए काफी नीचे आए। पंत नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए आए और 20वें ओवर में दो गेंदों का सामना किया। इस दौरान वह आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गए और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अब पंत को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने बड़ी बात कही है। पुजारा ने कहा कि पंत को एमएस धोनी बनने की जरूरत नहीं है और उन्हें जल्दी बैटिंग के लिए आना होगा।
ऋषभ पंत ने इस पूरे आईपीएल नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है। उन्होंने सिर्फ एक मैच में पारी की शुरुआत की थी, जब मिचेल मार्श नहीं खेले थे। ऐसे में उम्मीद थी कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी वह अपनी नियमित बल्लेबाजी पोजीशन पर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले अब्दुल समद आए। इसके बाद, डेविड मिलर और आयुष बदोनी भी बल्लेबाजी करने आ गए लेकिन पंत नहीं आए। इसी वजह से सोशल मीडिया पर भी ऋषभ की खिंचाई की गई।
ऋषभ पंत को फिनिशर का काम नहीं करना चाहिए
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर चेतेश्वर पुजारा ने ऋषभ पंत को लेकर कहा,
"मुझे सच में नहीं पता कि इसके पीछे क्या विचार था। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि उन्हें ऊपर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। वह वही करने की कोशिश कर रहे हैं, जो एमएस धोनी करते हैं, लेकिन वह उस स्तर के आस-पास भी नहीं हैं। मुझे अभी भी लगता है कि वह एक ऐसे खिलाड़ी जिन्हें बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करनी चाहिए। वह एक फिनिशर नहीं हैं और उन्हें एक फिनिशर का काम नहीं करना चाहिए।"
आपको बता दें कि बल्लेबाजी के लिए आने से पहले ऋषभ पंत को मेंटर जहीर खान से कुछ बातचीत करते भी देखा गया। इस दौरान पंत थोड़ा सा नाराज नजर आए। मैदान भी पर फील्डिंग के दौरान उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा करते देखा गया। अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में पंत किस तरह से टीम को लीड करते हैं।