'दूसरों के पीछे छिपने के बजाय...,' दिल्ली के खिलाफ ऋषभ पंत का बल्लेबाजी के लिए देर से आने पर उड़ा मजाक; सोशल मीडिया पर आए मजेदार मीम्स

IPL 2025, LSG vs DC, Rishabh Pant, Lucknow Supergiants,Social media reaction
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर हुए ट्रोल (Photo Credit_iplt20.com, X/@Ashishh_____, X/@Kunal_KLR, X/@dr_artisticsoul)

Fans Trolls Rishabh Pant: आईपीएल के 18वें सीजन में रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। जहां एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया है।

Ad

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कमाल की शुरुआत की। दोनों ही ओपनर बल्लेबाज एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने शानदार स्टार्ट दिया। लेकिन इसके बाद पारी लड़खड़ा गई और लखनऊ के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम 160 के अंदर ही रुक गई।

ऋषभ पंत के बैटिंग में नीचे आने पर फैंस ने किया ट्रोल

इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए बहुत नीचे आए। उनकी टीम के लगातार विकेट गिरते रहे और बैटिंग के लिए एक के बाद एक अब्दुल समद, डेविड मिलर और आयुष बदोनी खेलने आए। आखिर में 2 गेंद बाकी रहते पंत 7वें नंबर पर उतरे और खाता भी नहीं खोल सके और बोल्ड हो गए। उनके इस तरह से बैटिंग में नीचे आने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी। चलिए देखते हैं ऋषभ पंत को लेकर कैसा है सोशल मीडिया रिएक्शन और मीम्स:

Ad
Ad
Ad

(ऋषभ पंत ने अपने से पहले DC के खिलाफ खुद से आगे समद, मिलर और बदोनी को भेजा, यार तुम्हें 27 करोड़ मिल रहे हैं तो प्लीज दूसरों के पीछे छिपने के बजाय मैदान पर आओ!! यहां तक कि 44 साल के एमएस धोनी अभी भी सीएसके के लिए मैच जीत रहे हैं और 27 नहीं बल्कि सिर्फ 4 करोड़ ले रहे हैं!)

Ad
Ad

(समद, मिलर, बदोनी के पीछे छिपे ऋषभ पंत)

Ad

(ऋषभ पंत एक कायर खिलाड़ी है, जो बदोनी, समद और मिलर के पीछे छिप रहा है। क्या एक्स फैक्टर खिलाड़ी है)

Ad

(ऋषभ पंत भाई यह सीज़न है, कुछ खेलने का मन नहीं है, 2024 स्टार्क की तरह हालात हो गए)

Ad

(LSG बैटिंग लाइनअप में ऋषभ पंत। इसलिए लैंगर ने उन्हें टॉप 6 से बाहर किया)

(ऋषभ पंत डीसी के खिलाफ एक शुद्ध विकेटकीपर के रूप में खेल रहे हैं...बैटिंग करने आएगा नहीं, कप्तानी आती ही नहीं है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications