IPL 2025 Ticket Booking Process: आईपीएल के 18वें एडिशन का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस मेगा टी20 लीग के इस बार के सीजन का कारवां 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल का ये सत्र शुरू होने में अब 2 हफ्ते के करीब वक्त बचा है। ऐसे में फैंस इस मेगा टी20 लीग को लेकर काफी ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं। जिन्हें इस दिन का इंतजार है।आईपीएल के मैचों के लिए टीमें इस वक्त अपनी तैयारी में जुट गई हैं। सभी टीमों का कैंप चल रहा है। तो इसी बीच अब फैंस के लिए एक बहुत जरूरी बात जो है वो टिकट बुकिंग की है। तो चलिए आपको इस मेगा टी20 लीग के इस एडिशन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें और साथ ही टिकट प्राइस कितनी है, इसके बारे में भी बताते हैं।सभी टीमें और उनके टिकट पार्टनरचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- Paytm Insiderदिल्ली कैपिटल्स (DC)- Paytm Insiderगुजरात टाइटंस (GT)- Paytm Insiderकोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- BookMyShowलखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)- BookMyShowमुंबई इंडियंस (MI)- BookMyShowपंजाब किंग्स (PBKS)- Paytm Insiderराजस्थान रॉयल्स (RR)- BookMyShowरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)- TicketGenieसनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- Paytm Insiderआईपीएल 2025 में कैसे बुक करें अपने टिकट?1. आईपीएल 2025 में आप अपने टिकट बहुत ही आसान तरीके से बुक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप BookMyShow, Paytm Insider या फिर आईपीएल टीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें।2. इसके बाद आपको मैच की तारीख और वेन्यू को सेलेक्ट करना है।3. यहां से आप अपनी सीट कैटेगरी को सेलेक्ट करें। जिसमें जनरल सीट से लेकर मीडियम, प्रीमियम और वीआईपी सीट होंगी।4. इसके बाद आपको पैमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। जो आप यूपीआई, नेट बैकिंग, वॉलेट या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं।5. आपका पैमेंट होने पर आपको ई-मेल और आपके कॉन्टेक्ट नंबर पर एक मैसेज आएगा और पैमेंट सफल होने का वेरिफिकेशन हो जाएगा।आईपीएल 2025 टिकट प्राइसइस मेगा टी20 लीग के 18वें एडिशन को लेकर टिकट की प्राइस के बारे में बात कर लेते हैं। इस सीजन लीग राउंड में टिकट की प्राइस 900 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक है। ये आपकी सीट कैटेगरी और वेन्यू पर निर्भर करेगा।वहीं प्लेऑफ मैचों के टिकट के प्राइस में बढ़ोतरी हो जाएगी। इन बड़े मैचों के रोमांच को देखने के लिए आपको मैच की डिमांड के अनुसार पे करना होगा। इतना तो तय है कि ये लीग मैच से ज्यादा ही होगा। इन मैचों की प्राइस भी सीट कैटेगरी पर निर्भर करेगा।