Mayank Yadav Joins LSG Team : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। टीम को यह मुकाबला 19 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलना है। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टीम में धाकड़ तेज गेंदबाज मयंक यादव की एंट्री हो गई है। मयंक यादव इंजरी की वजह से लगातार बाहर चल रहे थे लेकिन अब वो वापस टीम में आ गए हैं।
मयंक यादव को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने जारी किया वीडियो
मयंक यादव मंगलवार की शाम लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ जुड़े। वो अब पूरी तरह से फिट हैं लेकिन अभी तक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तरफ से उन्हें फिटनेस सर्टिफिटेक नहीं मिला है। कुछ ही दिनों में उन्हें फिटनेस सर्टिफिटेक मिल जाएगा और इसके बाद वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल के मुकाबले खेल सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव के टीम के साथ जुड़ने का एक वीडियो भी शेयर किया है।
मयंक यादव लगातार इंजरी का रहे हैं शिकार
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी गति से सभी को प्रभावित किया था लेकिन वह चार मैच से ज्यादा नहीं खेल पाए थे और फिर बीच सीजन ही चोट के कारण बाहर हो गए थे। इसके बाद, मयंक को कुछ महीने बाद फिट होकर वापस आने पर टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। हालांकि, इस सीरीज के बाद वह फिर चोटिल हो गए, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए और और ना ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए। अब मयंक यादव फिर से फिट होने की राह में हैं।
आपको बता दें कि मयंक यादव के बिना लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी में अभी तक वो धार नहीं दिखी है। आकाश दीप, अवेश खान और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज लगातार इम्पैक्ट नहीं डाल पाए हैं। ये गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में अगर मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए खेलते हैं तो फिर इससे टीम की गेंदबाजी को काफी बूस्ट मिलेगा।