MS Dhoni and Jasprit Bumrah Hugs Each other: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 38वें मुकाबले में पांच-पांच ट्रॉफी जीत चुकी टीमों के बीच टक्कर होगी। जी हां, ये मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है, जो मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें इस महामुकाबले के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एमएस धोनी का याराना देखने को मिला, जिसका बेहद प्यारा वीडियो सीएसके ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
धोनी और बुमराह एक दिखा 'याराना'
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह प्रैक्टिस सेशन के बीच चलकर धोनी के पास जाते हैं और हाथ मिलाने के बाद दोनों एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए गले मिलते हैं। इसके बाद दोनों दिग्गज लम्बे समय तक आपस में बातचीत करते हैं और इस दौरान धोनी-बुमराह काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं।
सीएसके ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
जस्सी माही- भाईचारा
आप भी देखें ये वीडियो:
आईपीएल 2025 में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह के प्रदर्शन की बात करें, तो वह अनफिट होने के चलते सीजन के पहले कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। बुमराह ने अब तक तीन मैच खेले हैं और 2 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं। बुमराह के आने से मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी ज्यादा मजबूत हो गया है।
दूसरी तरफ, धोनी की बात करें मौजूदा सीजन में अभी तक उनके बल्ले से कोई यादगार पारी नहीं निकली है। उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 170 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158 से ऊपर का रहा है।
मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को पहले 5 में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई थी। लेकिन एमआई ने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है और टीम के हौसले बुलंद हैं। सीएसके के खिलाफ भी मुंबई अपनी जीत के लय बरकरार रखना चाहेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सी टीम बाजी मारती है।