3 Mistakes Mumbai Indians Defeat vs RCB: आईपीएल 2025 का 20वां मैच 7 अप्रैल को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ, जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई को 12 रनों से हार झेलनी पड़ी। मैच में एक समय मुंबई इंडियंस की पकड़ मजबूत लग रही थी लेकिन फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल कर ली। मुकाबले में पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 221/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में एमआई टीम पूरे ओवर खेलकर 209/9 का ही स्कोर बना पाई।
इस तरह मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में चौथी हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम 3 कारण बताने जा रहे हैं, क्यों मुंबई इंडियंस को आरसीबी के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।
3. गेंदबाजों का सही इस्तेमाल ना करना
हार्दिक पांड्या ने मैच में अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं किया। स्पिनर विग्नेश पुथुर को एक विकेट मिली, इसके बावजूद उनसे सिर्फ 1 ओवर ही कराया गया। वहीं मिचेल सैंटनर को लगातार रन लुटाने के बावजूद पूरे 4 ओवर दिए गए। इसके अलावा आखिरी में ट्रेंट बोल्ट से गेंदबाजी का फैसला भी गलत साबित हुआ और बोल्ट ने आरसीबी की पारी के 19वें ओवर में 15 रन लुटा दिए, जो कहीं न कहीं बाद में मुंबई इंडियंस को भारी पड़े।
2. नमन धीर का इस्तेमाल काफी नीचे करना
मुंबई इंडिंयस को शुरुआत में तेजी से रन बनाने की दरकार थी, ऐसे में नमन धीर को ऊपर भेजकर फ्लोटर के रूप में उनका इस्तेमाल हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। धीर को सातवें नंबर पर भेजा गया और तब वह कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर आउट हो गए। अगर उन्हें पहले भेजा जाता तो उनके पास ज्यादा गेंदें होती और वह कुछ बड़े हिट लगाकर रन रेट कम कर सकते थे।
1. ओपनिंग बल्लेबाजों का पावरप्ले में ही आउट हो जाना
आरसीबी के बड़े टारगेट का पीछा करने के लिए मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन उन्हें एक बार फिर निराशा हाथ लगी। रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन की जोड़ी मात्र 21 रन ही जोड़ पाई। इसके बाद, रोहित 17 रन बनाकर चलते बने, वहीं रिकेल्टन के बल्ले से भी सिर्फ 17 रन ही आए। ओपनर्स का खराब प्रदर्शन भी मुंबई इंडिंयस की हार का कारण बना।