Hardik Pandya Statement After MI vs RCB Match: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को अपनी चौथी हार झेलनी पड़ी। टीम ने अभी तक सिर्फ पांच ही मैच खेले हैं लेकिन हार का चौका लगा दिया है। खराब प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की राह भी काफी मुश्किल हो गई है। पांच बार की चैंपियन टीम ने अपना पांचवां मैच 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला, जिसमें उसे 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एकसमय मुंबई इंडियंस की जीत तय लग रही थी लेकिन आखिरी के ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों ने बाजी पलटने का काम किया। अपनी टीम की हार के बाद, हार्दिक पांड्या का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहीं न कहीं रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव पर निशाना साधा। इसके अलावा तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने के पीछे का पूरा सच भी सामने लाने का काम किया।
पावरप्ले और बीच के ओवरों को लेकर हार्दिक पांड्या ने कही बड़ी बात
मुंबई इंडियंस के लिए पावरप्ले कुछ खास नहीं रहा और रोहित शर्मा 17 रन बनाकर बोल्ड हो गए। वहीं बीच के ओवरों में सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए और जूझते नजर आए। उन्होंने बाद में कुछ चौके लगाए और 26 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। इसी चीज का जिक्र हार्दिक ने अपने बयान में किया और इन दोनों पर शायद निशाना भी साधा। हार्दिक ने मैच के बाद कहा:
"इस तरह के खेलों में पावरप्ले बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। बीच के कुछ ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इससे हम लक्ष्य का पीछा करने में थोड़े पीछे रह गए। उन्होंने डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया और हम उन गेंदों को नहीं खेल पाए।"
तिलक वर्मा को चोट के कारण किया गया था रिटायर्ड हर्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा ने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी और फिर उन्हें रन चेज के 19वें ओवर में रिटायर्ड आउट कर दिया गया था। इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी। वहीं अब हार्दिक पांड्या ने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई है। हार्दिक ने कहा:
"तिलक शानदार थे। पिछले गेम में बहुत कुछ हुआ। लेकिन लोगों को नहीं पता कि पिछले दिन उन्हें एक बुरी चोट लगी थी। यह एक सामूहिक निर्णय था क्योंकि उनकी उंगली में चोट लगी थी। कोच को लगा कि कोई बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि अगर कोई नया खिलाड़ी आता है तो वह ऐसा कर सकता है। आज मुझे लगता है कि वह शानदार थे।"