MI vs RCB: तिलक वर्मा का फिफ्टी लगाना मुंबई इंडियंस के लिए होता है अनलकी, पिछले 7 मौकों में धाकड़ बल्लेबाज के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड

2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान तिलक वर्मा (Photo Credit: Getty)

Tilak Varma Fifty Mumbai Indians Defeat Connection: आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के सामने हार के सिलसिले को तोड़ने की चुनौती थी और लग भी रहा था कि टीम शायद कामयाब हो जाएगी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी में 12 रनों से बाजी मार ली और एमआई को सीजन की अपनी चौथी हार झेलनी पड़ी। मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने का प्रयास तिलक वर्मा ने किया लेकिन वह सफल नहीं हुए। तिलक की अर्धशतकीय पारी काम नहीं आई और हार्दिक पांड्या की टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। इस बीच एक खास रिकॉर्ड सामने आया है, जिससे ये साबित हो रहा है कि जब भी तिलक ने फिफ्टी लगाई है, मुंबई को हार झेलनी पड़ी है।

Ad

तिलक वर्मा ने आरसीबी के खिलाफ की जोरदार बल्लेबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस को 222 रन का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 79 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था और क्रीज पर तिलक वर्मा आ गए। पिछले मैच में धीमी बल्लेबाजी के कारण तिलक की काफी आलोचना हुई थी और उन्हें रिटायर्ड आउट भी कर दिया गया था। हालांकि, इस बार उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया। तिलक ने 29 गेंदों का सामना किया और 56 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके-चार छक्के भी शामिल रहे। हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस को जीत नसीब नहीं हुई।

तिलक वर्मा का अर्धशतक MI के लिए बना अनलकी

आईपीएल में जब भी तिलक वर्मा अर्धशतक बनाते हैं, मुंबई इंडिंयस को हार का सामना करना पड़ता है। यह सिलसिला आईपीएल 2022 से शुरू हुआ था, जब तिलक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली थी लेकिन उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद उसी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उनकी फिफ्टी टीम की हार में आई थी। आईपीएल 2023 में तिलक ने नाबाद 84 रनों की पारी आरसीबी के लिए खेली थी लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। ऐसा ही हाल आईपीएल 2024 में रहा, जिसमें तिलक के बल्ले से तीन फिफ्टी आईं और सभी में मुंबई इंडियंस को हार का मुंह देखना पड़ा। कुछ ऐसा ही आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ मैच में हुआ। इस तरह तिलक का अभी तक कोई भी पचासा मुंबई इंडियंस की जीत में नहीं आया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications