Fans Reactions Virat Kohli Six Against Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में आज दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर हो रही है। मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है और आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस बीच आरसीबी की पारी की शुरुआत खराब रही, क्योंकि फिल साल्ट पहले ही ओवर में चलते बने लेकिन विराट कोहली ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से फैंस को उस समय रोमांचित कर दिया, जब उन्होंने चोट से उबरकर वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बेहतरीन छक्का जड़ दिया।
विराट कोहली ने छक्के के साथ किया जसप्रीत बुमराह का स्वागत
जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में आज पहला मैच खेल रहे हैं और उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से तीसरा ओवर डालने की जिम्मेदारी मिली। ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडीक्कल ने सिंगल लेकर विराट कोहली को स्ट्राइक दे दी। बुमराह ने एंगल के साथ छोटी गेंद डाली और कोहली ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए डीप मिड विकेट के ऊपर से बेहतरीन छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया। इस शॉट से कमेंटेटर्स भी प्रभावित दिखे और वह विराट की तारीफ करते नजर आए। हालांकि, छक्का खाने के बाद बुमराह ने अच्छी वापसी की और फिर ओवर में कुल 10 रन ही खर्च किए।
फैंस ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ विराट कोहली के छक्का लगाने पर दिए रिएक्शन
(विंटेज किंग मोड)
(विराट कोहली दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर जसप्रीत बुमराह का स्वागत करते हुए)
(विराट कोहली का जसप्रीत बुमराह का छक्का लगाकर स्वागत करना पूरी तरफ से सिनेमा है।)
(जिस तरह से उन्होंने उस लेंथ को पिक किया और उसे मिड-विकेट के ऊपर से फ्लिक किया... यह प्रतिद्वंद्विता चरम पर है बुमराह बनाम कोहली दिग्गजों की लड़ाई है।)
(विराट कोहली ने बिना समय गंवाए बुमराह की गेंद पर छक्का जड़कर क्या स्टेटमेंट दिया। )
विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में पूरे किए 13000 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ विराट कोहली ने शुरूआती ओवरों में ही बड़ा कमाल कर दिया और टी20 क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लिए। कोहली पारियों के लिहाज से यह कारनामा करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 386वीं पारी में ऐसा किया। वहीं क्रिस गेल ने 381 पारियां इस आंकड़े के लिए ली थी।