Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad : आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम उतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे बड़े टोटल को चेज कर दिया था। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि इस मैच में भी काफी बड़ा स्कोर बनेगा और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तूफानी बल्लेबाजी करेगी। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 162 रन बनाए हैं।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी अच्छी रही। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 59 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस साझेदारी के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों को काफी जीवनदान भी मिले। कई कैच दोनों प्लेयर्स के मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने छोड़े। इसी वजह से यह साझेदारी इतनी लंबी चली।
ट्रेविस हेड और ईशान किशन रहे फ्लॉप
अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर 7 चौके की मदद से 40 रनों की पारी खेली। जबकि ट्रेविस हेड ने 29 गेंद पर 3 चौके की मदद से 28 रन बनाए। ईशान किशन के ऊपर हर किसी की निगाह टिकी हुई थी। इसकी वजह यह है कि वो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेल रहे थे लेकिन वो इस मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हो गए। आगे बढ़कर छक्का लगाने के चक्कर में वो केवल 2 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए।
नितीश रेड्डी एक बार फिर फ्लॉप रहे। वो इस मैच में 21 गेंद पर सिर्फ 19 रन ही बना सके। हेनरिक क्लासेन ने दीपक चाहर के एक ही ओवर में 21 रन जड़ दिए थे। हालांकि अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके सनराइजर्स को बड़ा झटका दिया। क्लासेन ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए। आखिर में अनिकेत वर्मा ने 8 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। मुंबई इंडियंस की तरफ से विल जैक्स ने सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए।