Mitchell Starc Conceded 30 Runs in an over : आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में आरसीबी के बल्लेबाजों ने 30 रन जड़ दिए। मिचेल स्टार्क ने अपने आईपीएल करियर का सबसे महंगा ओवर डाला है। उन्होंने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में काफी रन दिए थे और अब एक बार फिर एक ही ओवर में काफी रन दे दिए हैं। मिचेल स्टार्क इसके साथ ही अब उन गेंदबाजों की लिस्ट का भी हिस्सा बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में अपने एक ओवर में 30 रन देने का रिकॉर्ड बनाया है।
आरसीबी की टीम जब बैटिंग करने के लिए उतरी तो फिर मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ओवर में 7 रन दिए। हालांकि इसके बाद जब वो दूसरे ओवर में बैटिंग करने के लिए आए तो फिर फिल साल्ट के हत्थे चढ़ गए। साल्ट ने उनकी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इससे मिचेल स्टार्क दबाव में आ गए। इसके बाद अगली तीन गेंद पर तीन चौके साल्ट ने लगा दिए। उन्हें इस दौरान नो बॉल का एक फ्री हिट भी मिला और उस पर भी उन्होंने छक्का जड़ दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर भी लेग बाई के तौर पर एक चौका आया। इस तरह कुल मिलाकर 30 रन स्टार्क के ओवर में आए।
मिचेल स्टार्क का आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा ओवर
मिचेल स्टार्क का आईपीएल इतिहास में अब यह सबसे महंगा ओवर हो गया है। उन्होंने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 के सीजन में एक ओवर में 26 रन दिए थे। इसके अलावा आरसीबी के ही खिलाफ 2024 के सीजन में 22 रन अपने एक ओवर में दिए थे। इस बार 30 रन उन्होंने एक ही ओवर में खर्च कर दिए। इस लिंक पर क्लिक करके देखिए किस तरह स्टार्क को 30 रन पड़े।
आईपीएल इतिहास में अभी तक कई सारे गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने अपने एक ही ओवर में 30 रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। अब स्टार्क भी उन गेंदबाजों की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं।