Mohammad Kaif on Virat Kohli Flop Performance : आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में आरसीबी को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की टीम का अपने होम ग्राउंड में हारने का सिलसिला जारी है और इस मैच में भी उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में विराट कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा। वो सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए और आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली चाहते तो थोड़ा टाइम लेकर खेल सकते थे। उन्होंने काफी जल्दबाजी कर दी और इसी वजह से आउट हो गए।आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से इस मैच को 14-14 ओवरों का कर दिया गया। बेंगलुरु में हुए इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में 95/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में पंजाब ने इस टारगेट को 13वें ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में ये पंजाब की पांचवीं जीत रही।विराट कोहली बल्लेबाजी में रहे फ्लॉपआरसीबी के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और इसी वजह से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। फिल साल्ट 4 और विराट कोहली 1 ही रन बना सके। वहीं विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर मोहम्मद कैफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,एक पारी में 84 गेंदों का मतलब है कि खेलने के लिए काफी वक्त था। विराट कोहली ने जो शॉट लगाया। उन्होंने आगे बढ़कर छक्का लगाने की कोशिश की। विराट कोहली आमतौर पर ऐसा करते नहीं हैं। यह 20 ओवरों का गेम था और विराट कोहली को गेंद को पंच करने की तरफ देखना चाहिए था। मैं आपको यह गारंटी के साथ कह सकता हूं। विराट कोहली उस गेंद को पॉइंट की तरफ खेल सकते थे। क्योंकि यह 14 ओवरों का गेम था तो सब अटैकिंग क्रिकेट खेलना चाहते थे। हालांकि इस पिच पर पांच-छह गेंदें ली जा सकती थीं। उनको लगा होगा कि यह शायद 6 ओवरों का गेम है।