4 Current GT players Played for SRH IPL: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। इस मेगा टी20 लीग में एक के बाद एक रोचक मैचों का सफर अब अपने 19वें मैच की तरफ है। जहां आज रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होगी। हैदराबाद में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।आईपीएल के इस सीजन का ये मैच बहुत ही अहम माना जा रहा है। जहां सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीत बहुत जरूरी है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑरेंज आर्मी के सामने आज गुजरात के कुछ ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो एक वक्त उनकी टीम का हिस्सा थे। चलिए आपको बताते हैं वो 4 खिलाड़ी जो IPL 2025 के लिए GT में हैं शामिल, पहले SRH का थे हिस्सा।4. ग्लेन फिलिप्सन्यूजीलैंड के सुपरमैन यानी ग्लेन फिलिप्स का आईपीएल में अब तक जलवा नहीं दिखा है। वो इस टी20 लीग में पहली बार 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेले। लेकिन इसके बाद वो 2023 और 2024 के सत्र में ऑरेंज आर्मी का हिस्सा रहे। वहीं फिलिप्स को मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया। हालांकि वो इस सीजन अब तक कोई मैच नहीं खेल सके हैं।3. वॉशिंगटन सुंदरभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल में पहली बार राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम में खेलते हुए दिखे थे। इसके बाद सुंदर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने खरीद लिया और वो उस टीम से लगातार खेलते रहे और 2022 में इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पाले में कर लिया। अब वॉशिंगटन सुंदर इस साल गुजरात टाइटंस की जर्सी में दिख रहे हैं।2. मोहम्मद सिराजआईपीएल के इतिहास में मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलने हुए खास पहचान मिली है। इसके बाद तो सिराज को टीम इंडिया का टिकट भी मिला। लेकिन इस होनहार तेज गेंदबाज को इस लीग में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने मौका दिया था। जब 2017 में वो इस टीम से खेले थे। इसके बाद सिराज 2018 से 2024 तर आरसीबी में खेलते रहे और इस सीजन गुजरात टाइटंस में खेल रहे हैं।1. राशिद खानआज हम जिस राशिद खान को जानते हैं उसकी पहचान आईपीएल में ऑरेंज जर्सी में ही हुई है। पहली बार इस अफगान फिरकी गेंदबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। जहां वो 2017 में इस टीम का हिस्सा बने थे। इसके बाद से राशिद खान लगातार 2021 तक इसी टीम से खेलते रहे और 2022 में वो गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने और अभी भी इस टीम का ही हिस्सा हैं।